
NEET UG : दिग्गज सरकारी मेडिकल कॉलेज की MBBS कटऑफ बदली, छात्रों की 656 और छात्राओं की 675 अंक
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसिलिंग के राउंड-1 में आर्म्ड फॉर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) पुणे के लिए संशोधित कटऑफ जारी की है। नीट यूजी-2024 के स्कोर व रैंक के आधार पर आवेदन मांगे गए थे। एएफएमसी, पुणे में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया 27 अगस्त को शुरू हुई थी, लेकिन वहां पर रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवार की संख्या कम रही और रिपोर्ट करने वालों में भी अधिकतर छात्र मेडिकल जांच में अनफिट करार दे दिए गए।इसके बाद संशोधित कट ऑफ जारी कर छात्रों को बुलाया गया है। संशोधित स्क्रीनिंग कट ऑफ को महिला उम्मीदवार के लिए 675/720 तथा पुरुष के लिए 656/720 है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को स्वीकृति देना आवश्यक है। वे एएफएमसी, पुणे में स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए 31 अगस्त 2024, शाम 06:00 बजे तक ई-मेल भेजकर शीर्षक ‘नीट यूजी 2024 के लिए एएफएमसी एमबीबीएस प्रवेश स्क्रीनिंग में भाग लेने की इच्छा‘, एनईईटी-यूजी रोल नंबर और एनईईटी यूजी स्कोर का उल्लेख करते हुए एएफएमसी के ऑफिशियल ई-मेल आईडी oicadmission@gmail.com पर भेज सकते हैं।पुणे स्थित एएफएमसी का नाम देश के अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शुमार होता है। भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में इसकी 30वीं रैंक है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan