
NEET UG Retest: नीट रीटेस्ट में 60 फीसदी ने स्कोर इंप्रूव किया, लेकिन ग्रेस मार्क्स वाला स्कोर नहीं मैच कर पाए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा के रीटेस्ट का परिणाम रविवार देर रात घोषित कर दिया। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस का दोबारा टेस्ट देने वाले 813 स्टूडेंट्स में से 60 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना स्कोर इंप्रूव किया है। लेकिन इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है, जिसका स्कोर पहले के एडिशनल ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर से मैच कर रहा हो। एनटीए के अनुसार छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा और मेघालय के सात केंद्रों पर हुई परीक्षा में सिर्फ 813 स्टूडेंट्स ही शामिल हए। किसी भी स्टूडेंट को पूरे मार्क्स नहीं मिलने के बाद टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है। एनटीए ने ये भी कहा कि जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी उन्हें ग्रेस मार्क्स हटाकर नया ऑरिजनल स्कोर वाला मार्क्सशीट जल्द ही जारी किया जाएगा।टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के अनुसार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस का रीटेस्ट देने वाले 813 स्टूडेंट्स में से 60 फीसदी स्टूडेंट ही अपना ओरिजनल स्कोर इंप्रूव कर पाए हैं। इन सभी स्टूडेंट्स में कोई ऐसा नहीं जिसका अब का स्कोर पहले के ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर के बराबर हो। इनमें से 4 और 5 ऐसे थे जिनका स्कोर ग्रैस मार्क्स के बाद 720 था। ग्रैस मार्क्स की रैंज की बात करें तो जो ग्रैस मार्क्स की रैंज हटाई गईहै वो 10 से 40 अंक बताई जा रही हैष750 ने पहले वाला स्कोर ही माना1563 में 750 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपना ग्रैस मार्क्स हटाकर स्कोर ही माना लिया और रीटेस्ट नहीं दिया। एनटीए ने इसका ऑप्शन दिया था। उनकी रैंक स्लिप कर गई, क्योंकि उनके ग्रेस मार्क्स वाले अंक हटा दिए गए थे। आपको बता दें कि इन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स इसलिए दिए गए थे, क्योंकि, उन्हें गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया था, जिसकी वजह से उन्हें पेपर के पूरे तीन घंटे नहीं मिले थेसुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनटीए ने 23 जून को सिर्फ 1563 छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिन्हें पहली परीक्षा में ग्रेस नंबर मिले थे। रीटेस्ट में किसी भी छात्र को पूरे अंक नहीं मिले हैं। परीक्षा देने वाले 813 छात्रों में से छह हरियाणा के हैं जिन्हें पहली परीक्षा में ग्रेस मार्क्स की बदौलत 720 में 720 अंक मिले थे। दोबारा हुई परीक्षा में किसी छात्र को पूरे अंक नहीं मिले हैं। हरियाणा के 494 छात्रों में से सिर्फ 287 ही दोबारा हुई परीक्षा में बैठे थे। नतीजे की घोषणा के बाद मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी छह जुलाई से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। मालूम हो कि इससे पहले एनटीए ने चार जून को परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इसमें 67 छात्रों को 720 अंक मिले थे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan