NEET UG result : नीट यूजी का वो केंद्र जहां 240 छात्रों के 600 से अधिक अंक, 11 के 700 पार, एक को पूरे 720 मार्क्स

NEET UG result : नीट यूजी का वो केंद्र जहां 240 छात्रों के 600 से अधिक अंक, 11 के 700 पार, एक को पूरे 720 मार्क्स

गुजरात के राजकोट स्थित एक केंद्र पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 240 से अधिक नीट यूजी अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें से 11 को 700 या उससे अधिक अंक मिले हैं तथा एक को पूरे 720 अंक मिले हैं।  एनटीए द्वारा शनिवार को जारी सेंटर व सिटी वाइज रिजल्ट डेटा के विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है।  राजकोट स्थित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, आरके विश्वविद्यालय, परीक्षा केंद्र में नीट-यूजी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से 12 ने 700 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, एक को 720, दो को 710, चार को 705, एक को 704, एक को 701 और तीन को 700 अंक मिले।इस केंद्र पर परीक्षा देने वाले 240 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें से 148 अभ्यर्थियों के अंक 650 से अधिक, लेकिन 700 से कम थे। गुजरात, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा उन राज्यों में शामिल हैं जहां से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा के प्रश्नपत्र के कथित लीक के सिलसिले में छात्रों, अभिभावकों और पेपर सॉल्वर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।NEET UG : जिस सेंटर से नीट के 6 टॉपर थे, वहां अब किसी के भी 700+ मार्क्स नहीं, देखें इस विवादित केंद्र के छात्रों के मार्क्सराजस्थान में सीकर के एक केंद्र पर भी अच्छा स्कोर वालों की भरमारवहीं राजस्थान के सीकर में एक केंद्र के 150 से अधिक अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक, लेकिन 700 से कम अंक प्राप्त किए हैं। सीकर के ही एक अन्य केंद्र के 83 अभ्यर्थियों के अंक भी 600 से अधिक, लेकिन 700 से कम थे।हरियाणा के रोहतक में मॉडल स्कूल केंद्र के 45 अभ्यर्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि लखनऊ के एसडीएसएन महाविद्यालय केंद्र में नीट-यूजी देने वालों में से 45 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। इन छात्रों के अंक 700 अंक से कम थे। NEET : हजारीबाग के जिस स्कूल से नीट का पेपर लीक हुआ, वहां के छात्रों के कितने मार्क्स आए, देखें पूरी लिस्ट  परीक्षा 24 लाख उम्मीदवारों के लिए पांच मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा आयोजित करने में कथित अनियमितताओं के बारे में कई याचिकाओं पर न्यायालय सुनवाई कर रहा है। 

2024-07-20 23:00:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan