
NEET UG Result: अगले दो दिन में आएगा रिजल्ट, रिजल्ट को लेकर शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि सच्चाई की जीत हुई है और जानकारी दी कि नीट यूजी परीक्षा का परिणाम आने वाले 2 दिनों के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने नीट पेपर को दोबारा कराने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, जिससे यह पता चले कि नीट परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और न ही परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को राहत मिली है क्योंकि दोनों पर ही लोग और विपक्ष परीक्षा तंत्र में फेल होने का आरोप लगा रहे थे। नीट पेपर लीक को लेकर छात्र सड़कों पर उतर आए थे। कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘सत्यमेव जयते’। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार पहले से ही कह रही थी कि नीट पेपर लीक नहीं हुआ है और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में यही कहा है। सरकार परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को नहीं सहेगी और अगर कोई ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद सभी छात्र को इस बात का इंतजार है कि एनटीए नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट कब जारी करेगा? शिक्षा मंत्री ने इसका भी जवाब देते हुए कहा कि एनटीए आगामी दो दिनों के अंदर नीट यूजी फाइनल रिजल्ट को जारी करेगा और इसके साथ ही रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।नीट काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि ऐसे आसार हैं कि रिजल्ट आने के कुछ ही दिनों बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं साझा की गई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan