
Neet UG पेपर को लेकर 2 बड़े बदलावों की तैयारी में सरकार
NEET UG Paper : नीट यूजी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर कई बदलाव होने की अपेक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट यानी कि नीट यूजी की परीक्षा को दो टायर एक्जाम सिस्टम में तब्दील करने की तैयारी में है। खास बात यह रहेगी की नीट यूजी टेस्ट हायब्रिड मोड में कराया जा सकता है। नीट यूजी एक्जाम को दो टायर टेस्ट में तब्दील करने को लेकर कई बदलाव होने की संभावना है।2 बड़े बदलाव की तैयार में सरकार?नीट यूजी परीक्षा को प्रिलिमनरी टेस्ट और फाइनल्स यानी दो टायर एग्जाम में करवाने पर डिस्कशन जारी है। माना जा रहा है कि प्रीलिम्स के स्कोर और सीट्स की संख्या के आधार पर कट ऑफ निकाला जाएगा। इसके साथ ही सीट्स की संख्या से तीन-चार गुना ज्यादा संख्या में फाइनल्स के लिए योग्य स्टूडेंट का चुनाव हो सकता है। चर्चा में यह भी है कि हो सकता है फाइनल्स सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में करवाया जाए जबकि प्रीलिम्स पेन और पेपर मोड में ही कराया जाएगा। वहीं, नीट यूजी की परीक्षा के लिए प्रीलिम्स और फाइनल्स के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग एजेंसी निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर प्रीलिम्स एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी (एनटीए) द्वारा कराया जाएगा तो फाइनल्स सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकन्डेरी एजुकेशन (सीबीएसई), नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, या फिर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) द्वारा भी कराया जा सकता है।पेपर को लेकर सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि किसी भी तरह से कोई भी पेपर में चीटिंग ना कर सके या पेपर लीक का मामला सामने ना आ सके।नीट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके द्वारा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में छात्र दाखिला ले सकते हैं। इस एन्ट्रेंस टेस्ट को पहली बार 2016 में सीबीएसई द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया था। तब से लेकर अभी तक पेपर लीक को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan