
NEET UG : पहले राउंड में MBBS व BDS की 90 प्रतिशत सीटें फुल, सरकारी में 643 और निजी में 129 अंकों पर सीट
उत्तराखंड के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में छात्रों को एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटें आवंटित की गई हैं। एचएनबी मेडिकल विवि की पहली काउंसलिंग में ही 977 सीटें भर गईं हैं। जबकि, 114 खाली सीटें आरक्षित श्रेणी जैसे अनाथ, स्वतंत्रता सेनानी एवं दिव्यांग कोटे की हैं। पांच सितंबर तक दाखिला लेना होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को 2024-25 के लिए मेडिकल शिक्षण संस्थानों में एमबीबीएस एवं बीडीएस की सीटों पर राज्य केंद्रीयकृत काउंसलिंग के तहत सीट आवंटन किया गया। 2725 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल हुए थे। इस दौरान कुलसचिव आशीष उनियाल मौजूद रहे।प्रवेश से पहले अग्रिम शुल्क देना अनिवार्य जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, उनको अग्रिम शिक्षण शुल्क के रूप में निर्धारित रकम ऑनलाइन जमा करनी होगी। कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल के मुताबिक, अग्रिम शिक्षण शुल्क के अलावा बाकी शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, धरोहर धनराशि, मेस शुल्क, छात्रावास शुल्क, क्रीड़ा शुल्क आदि कॉलेजों में जमा होंगे।सरकारी में 643, निजी में 129 अंकों तक मिली एमबीबीएस की सीटउत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की कटऑफ काफी ऊंची गई है। जनरल कोटे में अंतिम कटऑफ 643 अंक तक रही। निजी में जनरल की अंतिम कट ऑफ 387 रही है। सरकारी में ओबीसी की कटऑफ 631, निजी में 399, सरकारी में एससी की 505 एवं निजी में 129 तक कटऑफ रही है। इसके अलावा, सरकारी में एसटी वर्ग में अंतिम कटऑफ 522 एवं निजी में 140 तक रही। सरकारी में ईडब्ल्यूएस वर्ग की अंतिम कटऑफ 630 रही।- एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से किया गया आवंटन, 114 सीटें रह गई हैं खालीयह दस्तावेज साथ रखेंसीट आवंटन पत्र, फीस पेमेंट का प्रूफ, 10वीं-12वीं की अंक तालिका-सनद, नीट-यूजी का एडमिट कार्ड, रिजल्ट/ रैंक लेटर, उत्तराखंड का डोमिसाइल, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आरक्षण का प्रमाण पत्र, आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट।प्रदेश में मेडिकल कॉलेजवार सीट का ब्योरामेडिकल कॉलेज कुल आवंटित खालीराजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी 105 094 011राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून 126 113 013राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर 126 114 012राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा 084 075 009हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकलसाइंसेज जौलीग्रांट देहरादून 150 142 008एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज 150 138 012गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज 150 126 024सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश 100 092 008उत्तरांचल डेंटल कॉलेज माजरी ग्रांट 100 085 015दून मेडिकल कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादापरीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक, दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कटऑफ सबसे ऊंची रही। जनरल कोटे में 663 नंबर तक सीट मिल पाई। वहीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज दूसरे नंबर पर रहा है। यहां 647 अंकों पर एमबीबीएस की सीट मिली है। इधर, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 647 एवं अल्मोड़ा में 643 अंक पर छात्रों को सीट मिली। एचआईएमएस में 538, एसजीआरआर में 461 और गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज में 387 अंक पर एमबीबीएस सीट आवंटित की गई। जबकि, निजी कॉलेजों में यह सीटें स्टेट कोटे की हैं।अग्रिम शिक्षण शुल्क इस प्रकार रहेगा- श्रीनगर-अल्मोड़ा में बांड के लिए 50 हजार, नॉन बांड के लिए 145000- दून मेडिकल कॉलेज एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए 145000- निजी मेडिकल कॉलेज के लिए 10,00,000 (प्रबंधन एवं राज्य कोटा)- निजी डेंटल कॉलेज के लिए 2,00,000 (प्रबंधन एवं राज्य कोटा)
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan