NEET UG :नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन, मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा

NEET UG :नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन, मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा

नीट में बिहार से 1.39 लाख आवेदन    पटना, वरीय संवाददाता। नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए करीब 24 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन कराया था, लेकिन शुल्क 23.81 लाख से अधिक छात्रों ने जमा कराया है।वहीं, इसबार बिहार से 1 लाख 39 हजार 398 छात्रों ने पंजीयन कराया है। जबकि पिछले साल एक लाख तीन हजार ने पंजीयन कराया था। बिहार के मेडिकल कॉलेजों की तुलना में आवेदन काफी ज्यादा है। नीट यूजी के लिए पंजीयन कराने वाले 23 लाख से अधिक छात्रों में 10 लाख से अधिक ओबीसी एनसीएल हैं। जबकि छह लाख सामान्य वर्ग, 3.5 लाख अनुसूचित जाति (एससी), 1.8 लाख छात्र जनरल-ईडब्ल्यूएस और और 1.5 लाख छात्र एसटी कैटेगरी के हैं।पिछले साल नीट यूजी के लिए 20,87,449 आवेदन हुए थे। इस बार लड़कों से अधिक लड़कियों ने नीट यूजी के लिए पंजीयन किया है।राज्य आवेदन संख्याबिहार 1,39,398उत्तर प्रदेश 3,39,125महाराष्ट्र 2,79,904राजस्थान 1,96,139तमिलनाडु 1,55,216कर्नाटक 1,54,210केरल 1,44,949एमपी 1,33,644पश्चिम बंगाल 1,20,743किसके कितने फॉर्म आएपुरुष 1018593महिला 1363216थर्ड जेंडर - 24ओबीसी एनसीएल- 1043084 सामान्य 643596एससी 352107जनरल-ईडब्ल्यूएस 188557एसटी 154489आवेदन-  2381833    नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को होगा जबकि रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।  

2024-03-23 06:10:52

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan