NEET UG : नीट में बिहार के छात्र का अजब कारनामा, आए माइनस 180 अंक, सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गलत

NEET UG : नीट में बिहार के छात्र का अजब कारनामा, आए माइनस 180 अंक, सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गलत

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के सेंटर वाइज घोषित रिजल्ट के अनुसार 11,000 से अधिक अभ्यर्थियों को शून्य या नेगेटिव में अंक मिले हैं। सबसे कम अंक बिहार के एक केंद्र से आए हैं। पटना के सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एग्जाम सेंटर पर एक विद्यार्थी के माइनस 180 अंक हैं। आपको बता दें कि नीट परीक्षा कुल 720 अंक की होती है। विद्यार्थी को 180 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होता है। गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। जिन प्रश्नों को हल नहीं किया गया, उनके लिए कोई अंक नहीं दिए जाते या काटे नहीं जाते। छात्र के माइनस 180 अंक आने का मतलब है कि उसने सभी प्रश्नों के गलत उत्तर दिए। -180 अंक के इस स्कोर से सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान है। कई लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि ऐसा तो तभी हो सकता है जब स्टूडेंट को सभी प्रश्नों के सही उत्तर पता हो। उसने जानबूझकर सभी प्रश्नों के गलत उत्तर दिए हो। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है अगर कोई बिना तैयारी के भी जाएगा तो 180 प्रश्न पर तुक्के से उसका एक न एक उत्तर तो ठीक हो ही जाएगा, ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी 180 उत्तर गलत हों।एनटीए द्वारा शनिवार को जारी शहर और केंद्रवार परिणामों के विश्लेषण के अनुसार, 2,250 से अधिक अभ्यर्थियों को शून्य अंक मिले हैं, जबकि 9,400 से अधिक अभ्यर्थियों को नकारात्मक अंक मिले हैं। झारखंड के हजारीबाग में जांच के दायरे में आए केंद्र पर कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने शून्य से भी कम अंक प्राप्त किए हैं। कुछ केंद्रों पर कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने शून्य अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन कोई बड़ा समूह नहीं देखा गया है, क्योंकि प्रत्येक केंद्र पर ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक नहीं है।अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा में शून्य अंक का मतलब यह नहीं है कि उत्तर पुस्तिकाएं खाली थीं या कोई प्रश्न हल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ''यह संभव है कि अभ्यर्थी ने कुछ प्रश्नों को सही और कुछ को गलत हल किया हो, जिसके कारण अंक नकारात्मक हुए।'' NEET UG 2024 : कोचिंग हब के अलावा दूसरे शहरों से भी निकले नीट टॉपर, यहां समझें पूरा गणितएनटीए ने शनिवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा के शहर और केंद्रवार परिणाम जारी किए। नीट परीक्षा पेपर लीक सहित कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित रूप से लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कुछ केंद्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है।सीकर के केंद्रों से 2,000 से अधिक नीट-यूजी अभ्यर्थियों ने 650 से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 4,000 से अधिक ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। उच्चतम न्यायालय पांच मई को विदेश के 14 शहरों समेत 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं के बारे में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

2024-07-22 10:28:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan