
NEET UG : नीट में AI पहचान लेगा नकलची छात्रों के चेहरे, जानें टॉयलेट ब्रेक पर क्या है रूल
NEET UG Exam : नीट परीक्षा में पेपर एवं पेपर के बाद नकल करने वाले छात्रों की पहचान एआई से होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा में वास्तविक समय में एनालिटिकल टूल्स और टेक्नोलॉजी प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं के व्यवहार पर नजर रखेगा। परीक्षा केंद्र भी एआई की नजर में रहेंगे। केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधि एआई सिस्टम से नहीं बच सकेगी। बॉयोमेट्रिक, फोटो का विश्लेषण करके एआई सिस्टम फर्जी छात्रों को चिह्नित कर सकेगा। देशभर में नीट में करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। एनटीए के अनुसार परीक्षा केंद्रों से लेकर पेपर और इसके बाद छात्र एआई टूल की नजर में रहेंगे। पकड़े जाने पर छात्रों को हमेशा के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के लिए एनटीए फर्जीवाड़े और अनियमितताओं के प्रति जीरो टोलरेंस नीति अपना रहा है। एग्जाम में स्टूडेंट्स और स्टाफ का कई चरणों में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी होगा।बीच में ब्रेक के लिए गए तो दुबारा सारी जांच: परीक्षा के लिए छात्रों को 11 बजे केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी। 1.30 बजे केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। छात्रों को बॉयामेट्रिक सहित विभिन्न जांच से गुजरना होगा। पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद और पेपर खत्म होने से आधा घंटे पहले छात्र कक्ष छोड़कर ब्रेक के लिए नहीं जा सकेंगे। इस अवधि को छोड़ यदि कोई छात्र ब्रेक को जाता है तो उसे वापसी में फिर समस्त सत्यापन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। ऐसे छात्रों को ना केवल दुबारा बॉयोमेट्रिक देनी होगी बल्कि अन्य जांच भी पूरी करानी होंगी। पेपर दो से 5.20 बजे तक चलेगा।NEET : नीट परीक्षा कल, जूते बैन, क्या है ड्रेस कोड, कब तक मिलेगी एंट्री, जानें डॉक्यूमेंट लिस्ट समेत 10 नियमपोस्टकार्ड साइज फोटो में दिक्कत तो... प्रवेश पत्र के दूसरे पेज पर छात्रों को निर्धारित स्थान पर पोस्टकार्ड साइज फोटो लगाना जरूरी है। यदि निर्धारित स्थान पर फोटो नहीं आ रहा है तो छात्र दोबारा से प्रवेश पत्र के दूसरे पेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan