
NEET UG Counselling: MBBS, BDS दाखिले के लिए सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 600 सीटें हुई थीं एड
MCC NEET UG Counselling 2024: एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा। परीक्षार्थी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट चेक कर सकेंगे। एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग सेकेंड राउंड के लिए 400 एमबीबीएस सीटें और 200 बीडीएस सीटें जोड़ने का ऐलान किया था। सीट अलॉटमेंट चेक करने और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।जिन नीट यूजी पास अभ्यर्थियों को एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अगले 7 दिनों के भीतर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अपने साथ नीट यूजी स्कोर कार्ड 2024, सीट अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10, 12 की मार्कशीट, सरकार द्वारा जारी आईडी, जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी और आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ लाने होंगे।जिन उम्मीदवारों को अभी तक सीटें आवंटित नहीं हुई हैं, उन्हें राउंड 3 काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी। तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan