NEET UG Counselling 2024 : नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द होगा जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET UG Counselling 2024 : नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जल्द होगा जारी, mcc.nic.in पर करें चेक

NEET UG Round 1 Counselling 2024 Result : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(एमसीसी) नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आज जारी कर सकता है। कैंडिडेंट्स फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को 24 अगस्त 2024 से 29 अगस्त 2024 के बीच संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। वहीं, कैंडिडेट्स को 30 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराना होगा।ऐसे चेक करें रिजल्ट -एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।होमपेज पर नीट यूजी काउंसलिंग सेक्शन में क्लिक करें।नीट यूजी 2024 राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।अब अपना लॉगइन क्रेंडेंशियल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।अब स्क्रीन पर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ओपन हो जाएगा।रिजल्ट के सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।कॉलेज अलॉट होने के बाद निर्धारित डेट तक कॉलेज रिपोर्ट करें और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवा लें।बता दें कि एमसीसी राउंड 1 एआईक्यू,राउंड 2 एआईक्यू,राउंड 3 एआईक्यू, राउंड 4 एआईक्यू समेत कुल 4 राउंड में ऑल इंडिया कोटा ( एआईक्यू) ऑनलाइन काउंसलिंग करवाएगा।NEET PG रिजल्ट से पहले आई अच्छी खबर, 25 फीसदी बढ़ेगा इन डॉक्टरों का स्टाइपेंड, 81000 तक मिलेंगेकॉलेज ज्वॉइन करने के लिए के जरूरी डॉक्यूमेंट्स : उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा।1.सीट अलॉटमेंट लेटर2. नीट एडमिट कार्ड3. नीट स्कोर कार्ड : रिजल्ट या रैंक लेटर4. बर्थ सर्टिफिकेट5. 10वीं का सर्टिफिकेट6. 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट7.आईडी प्रूफ( पैन कार्ड/ आधार/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)8. कास्ट सर्टिफिकेटमेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अबतक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी नहीं किया है। उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

2024-08-23 16:35:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan