
NEET UG Counselling 2024: MCC ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया, जानें डिटेल्स
NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग राउंड 3 के संबंध में उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, बिहार काउंसलिंग ऑथोरिटी और उम्मीदवारों के कई अनुरोधों के कारण, एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिन उम्मीदवारों को बिहार राज्य काउंसलिंग के राउंड 2 में सीटें आवंटित की गई हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा प्रदान की गई है।नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 रिवाइज्ड शेड्यूल-1. रजिस्ट्रेशन- 3 से 8 अक्टूबर 20242. चाॅइस फिलिंग/लॉकिंग- 8 से 11 अक्टूबर 20243. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया- 11 अक्टूबर 20244. राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 12 अक्टूबर 20245. इंस्टीट्यूट पर रिपोर्टिंग- 14 से 19 अक्टूबर 20246. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 20 से 21 अक्टूबर 2024नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 ऑफिशियल नोटिफिकेशनआपको बता दें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी गई है कि जो कैंडिडेट एमसीसी द्वारा उन्हें आवंटित राउंड 1 या राउंड 2 सीट से हटना (छोड़ना) चाहते हैं, वे आज, 10 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा, राउंड 1 जिन कैंडिडेट ने राउंड 2 में अपग्रेड नहीं किया है, वे निर्धारित समय के अंदर सिक्युरिटी डिपॉजिट को जब्त किए बिना अपनी सीटों को छोड़ सकते हैं। राउंड 2 में जिन नए उम्मीदवार को सीट आवंटित की गई है, लेकिन अब इस्तीफा देना चाहते हैं, वे निर्धारित समय के अंदर सिक्युरिटी डिपॉजिट को जब्त किए बिना अपनी सीटों को छोड़ सकते हैं।ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan