
NEET UG : बिहार में MBBS की प्रोविजनल सीटें अलॉट, 685 अंकों के आसपास वालों को पहली लिस्ट में एडमिशन संभव
BCECEB UGMAC NEET UG Counselling 2024: बिहार के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए पहले राउंड की प्रोविजनल सीटें आवंटित कर दी गईं। आवंटित सीटों पर नामांकन 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। फ्री एग्जिट तीन से चार सितंबर तक कर सकते हैं। उम्मीद है पहले राउंड में ही पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, दरभंगा की मेडिकल कॉलेजों की सीटें 60 से 70 फीसदी सीटें भर जाएंगी। अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की पहली पसंद यही कॉलेज हैं। जिनका अंक कम है, उनका नामांकन पावापुरी, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज, गया सहित अन्य कॉलेजों में होगा। पीएमसीएच में सबसे अधिक 165 सीटें हैं। इसके बाद ही अन्य मेडिकल कॉलेजों में सीटें हैं। इसबार आईजीआईएमएस में 30 सीटें बढ़ी हैं, जिसमें चार सीट केन्द्रीय कोटे में चली गई है। शेष बढ़ी हुई 26 सीटों को जोड़कर नामांकन होगा।दूसरे राउंड की तिथि बीसीईसीईबी बाद में जारी करेगा। इससे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मेधा सूची जारी कर दी है। बताते चलें कि नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हुई थी। छात्रों को 25 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग का मौका दिया गया था।685 अंकों के आसपास वालों को पहली सूची में ही मिल सकता है एमबीबीएसजानकारों की माने तो 720 से कटऑफ शुरू हुआ है। लेकिन 700 अंक तक प्राप्त करने वाले छात्र से केंद्रीय कोटे के तहत नामांकन लेंगे। इस कारण उम्मीद की जा रही है कि 685 अंक वालों को पहले राउंड में ही एमबीबीएस सीट मिलने की उम्मीद जग गई है। राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस की अंतिम सीट 2023 में 602 अंक वाले छात्र को मिली थी। 2021 में पहले राउंड के तहत अंतिम एमबीबीएस सीट 630 अंक वालें छात्र को मिला था।एमबीबीएस करने के लिए बांग्लादेश क्यों जाते हैं भारतीय छात्रसरकारी कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षितराज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन 29 अगस्त से शुरू हो जाएगा। यूजी स्नातक मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2024 के तहत छात्र का नामांकन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में दाखिला होगा। राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर नामांकन होगा। इस बार एमबीबीएस में 26 सीटों का इजाफा हुआ है। 2023 में एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें पर नामांकन हुआ था, लेकिन इस बार 1232 एमबीबीएस व 115 डेंटल सीटों पर एडमिशन होगा। वहीं, इस बार प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में भी 150 सीटों का इजाफा हुआ है। 2023 में निजी एमबीबीएस कॉलेजों में 1050 सीटें पर दाखिला हुआ था, लेकिन इस बार 1200 सीटों पर एडमिशन होगा। छात्र bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 33 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए सुरक्षित होंगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan