NEET UG : बिहार की 85 फीसदी MBBS सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 19 तक, BCECEB ने खोला आवेदन लिंक

NEET UG : बिहार की 85 फीसदी MBBS सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 19 तक, BCECEB ने खोला आवेदन लिंक

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने गुरुवार को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए पंजीयन का लिंक खोल दिया है। नीट यूजी 2024 में सफल छात्र 19 अगस्त रात 10 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन फीस पेमेंट 19 अगस्त रात 1159 बजे तक जमा कर सकते हैं। छात्र bceceboard. bihar. gov.in पर जाकर पंजीयन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस बार सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी।छात्र आवेदन फॉर्म में 20 अगस्त तक सुधार कर सकते हैं। बीसीईसीईबी मेधा सूची 21 अगस्त को जारी करेगा। इसके साथ ही 23 अगस्त से दाखिले के लिए लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। च्वाइस फिलिंग 25 अगस्त तक कर सकते हैं। सीट आवंटन व नामांकन शेड्यूल बीसीईसीईबी बाद में जारी होगा। राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कालेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी। इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नामांकर के लिए 10 हजार रुपये सिक्यूरिटी डिपाजिट व दो लाख रुपये प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में नामांकर के लिए सिक्यूरिटी डिपोजिट जमा कराना होगा।प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गयी 150 सीटएमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1321 सीटों पर दाखिला होगा। एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इस बार 150 सीटें बढ़ी दी गई है। ऐसे में 1050 की जगह 1200 सीटों पर नामांकन होगा। राज्य में कुल नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं, तीन डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला होगा। वही, वेटनरी कॉलेज पटना में 75 व किशनगंज में 80 सीटों पर दाखिला होगा।

2024-08-17 08:29:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan