NEET UG : बिहार की 85 फीसदी एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन आज से, कितनी रैंक पर मिला पीएमसीएच में एडमिशन

NEET UG : बिहार की 85 फीसदी एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन आज से, कितनी रैंक पर मिला पीएमसीएच में एडमिशन

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) राज्य के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार नीट यूजी 2024 में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल करने वाले आयुष को पीएमसीएच मिला है। बीसीईसीईबी की ओर से जारी स्टेट रैंक में आयुष का स्टेट रैंक में पहला स्थान है। आवंटन रिजल्ट के आधार पर एडमिशन 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। फ्री एग्जिट तीन से चार सितंबर तक कर सकते हैं। सेकेंड राउंड की तिथि बीसीईसीईबी बाद में जारी करेगावैसे आयुष को केंद्रीय कोटे से एम्स दिल्ली मिल गया है। बीसीईसीईबी की ओर से जारी आवंटन रिजल्ट के अनुसार ऑल इंडिया जेनरल कैटोगरी रैंक 20 से 4610 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पीएमसीएच मिला है। वहीं, स्टेट रैंक (जेनरल कैटोगरी) 1 से 90 तक को पीएचसीएच मिला है। ऑल इंडिया जेनरल रैंक 3883 से 6619 प्राप्त करने वाले को आईजीएमएस मिला है। आवंटन रिजल्ट के आधार पर दाखिला 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। फ्री एग्जिट तीन से चार सितंबर तक कर सकते हैं।डेंटल में ऑल इंडिया जेनरल रैंक 18110- 31108 प्राप्त करने वाले को पटना डेंटल कॉलेज मिला है। सूबे के 85 में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1347 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, निजी एमबीबीएस कॉलेजों में इस बार 1200 सीटों व निजी डेंटल कॉलेजों में 200 सीटों पर दाखिला होगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 33 सीटें लड़कियों के लिए सुरक्षित है। बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा-(85) ईडब्ल्यूएस 17056-19569वीं रैंक और गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया (85) ईडब्ल्यूएस 17027-23419वीं रैंक मिला है। 

2024-08-29 07:58:18

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan