NEET UG Answer Key 2024: आंसर की एक या दो सप्ताह में आने की उम्मीद, पढ़ें अपडेट

NEET UG Answer Key 2024: आंसर की एक या दो सप्ताह में आने की उम्मीद, पढ़ें अपडेट

NEET UG 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) की आंसर की जारी करेगी। आंसर की एक या दो सप्ताह में आने की उम्मीद है, हालांकि, आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। जो उम्मीदवार इस साल  NEET UG के लिए उपस्थित हुए हैं, वे इसे एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल के रिकॉर्ड के आधार पर, नीट यूजी की आंसर की  मई के अंत या जून के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है।इस साल यह परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देशभर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। नीट यूजी परीक्षा के लिए लगभग 24 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था। बता दें, देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएसएमएस और बीएएमएस आदि जैसे अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से हर साल एनईईटी यूजी का आयोजन किया जाता है। ये परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित की जाती है।बता दें, एनईईटी यूजी परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें 80 अंकों के लिए फिजिक्स, 180 अंकों के लिए केमिस्ट्री और 360 अंकों के लिए बायोलॉजी, जिसमें जूलॉजी  के 180 अंक के प्रश्न और बॉटनी के  180 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। मार्किंग स्कीम की बात करें, तो प्रत्येक सही उत्तर के लिए, छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यदि कोई प्रश्न छूट गया तो कोई अंक नहीं दिया जाएगा और न ही काटा जाएगा।जानें क्या हो सकती है  NEET UG की अपेक्षित कट ऑफइस साल के NEET UG के लिए कट-ऑफ पिछले साल के समान ही रहने की उम्मीद है। जनरल कैटेगरी के लिए 715-117  और जनरल पीएच उम्मीदवारों के लिए 116-105,  एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी सहित सभी आरक्षित कैटेगर के लिए अपेक्षित कट ऑफ 116-93 हो सकती है। 

2024-05-11 15:42:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan