NEET UG 2024 Paper Leak: दरभंगा से भी जुड़ रहे हैं सॉल्वर गैंग के तार, जानें- क्या लीक हुआ है पेपर?

NEET UG 2024 Paper Leak: दरभंगा से भी जुड़ रहे हैं सॉल्वर गैंग के तार, जानें- क्या लीक हुआ है पेपर?

NEET UG Paper Leak 2024: नीट-यूजी की परीक्षा में पटना और रांची से दबोचे गए सॉल्वर गैंग के तार दरभंगा से भी जुड़ने लगे हैं। रांची में सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों के पकड़े जाने के बाद इंटेलिजेंस की रिपोर्ट पर पुलिस ने रविवार को पटना में भी कारवाई कर कई मुन्नाभाई को दबोचा था।रांची में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान कई सेंटरों पर सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था। पूछताछ में पटना के एक छात्र के बदले परीक्षा देने पहुंचे एक सॉल्वर ने पुलिस को बताया था कि वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र है।पटना के छात्र के बदले परीक्षा में बैठने के लिए उसे पांच लाख रुपए देने का प्रलोभन दिया गया था। हालांकि वहां की पुलिस छात्र के कबूलनामे को लेकर तहकीकात कर रही है।बताया जाता है कि सॉल्वर गैंग को बिहारशरीफ से ऑपरेट किया जा रहा था। पूरे मामले में पटना और रांची में पुलिस पूछताछ कर रही है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए छात्रों में से एक यहां के होने को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर किसी की संलिप्तता की बात सामने आती है तो आवश्यक कारवाई की जाएगी।नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को 571 शहरों (विदेश के 14 शहरों में कुल 4750 केंद्रों पर किया गया था। वहीं परीक्षा के दिन  राजस्थान के केंद्र बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर में  अधीक्षक की ओर से गलत प्रश्न पत्र बांटा गया था। जिसके बाद उम्मीदवार प्रश्न पत्र के साथ परीक्षा केंद्र से जबरदस्ती बाहर आ गए थे। वहीं 5 मई को सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबरें फैलाई जा रही थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी करते हुए पेपर लीक होने की खबरों का खंडन किया और साथ ही कहा,  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्कुलेट होने वाले प्रश्न पत्र का वास्तविक पेपर से कोई संबंध नहीं है और खबर झूठी और अफवाहें बिना किसी आधार की हैं।

2024-05-07 16:33:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan