
NEET UG 2024 : नीट यूजी राउंड 1 की रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फीलिंग विंडो आज 11:55 PM पर होगी क्लोज, जल्द करें पंजीकरण
NEET UG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(एमसीसी) ने एमएबीबीएस, बीडीएस,एनआरआई और अन्य मोडिकल कोर्सेज के लिए राउंड 1 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फीलिंग की आखिरी तारीख आज यानी 20 अगस्त 2024 है। एमसीसी ने 1,037 कैंडिडेट्स की सूची जारी की है, जिनके डाक्यूमेंट्स के वेरीफिकेशन के बाद भारतीय से एनआरआई कैटेगरी में परिवर्तित किया गया है।नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट(नीट यूजी 2024) राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से शुरू हुआ था। च्वॉइस फीलिंग प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आज 20 अगस्त तक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। रात 11:55 पीएम पर रजिस्ट्रेशन विडों क्लोज हो जाएगी और अभ्यर्थी शाम 4 बजे से रात 11 बजकर 55 मिनट तक च्वॉइस फीलिंग और कॉलेज लॉक कर सकेंगे। वहीं, सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक में संपन्न होगी और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया जाएगा। सीट अलॉट होने के बाद छात्रों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए 24 अगस्त से 29 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।नीट यूजी राउंड-2 रजिस्ट्रेशननीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के बाद राउंड 2 के लिए 4-5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। सीट अलॉटमेंट और वेरीफिकेशन प्रोसेस 11 सिंतबर से 12 सितंबर तक चलेगी। सीट अलॉट होने के बाद कैंडिडेट्स को 14 से 20 सितंबर के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एमबीबीएस की सीटेंअटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली - 04 सीटअटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. आरएमएल अस्पताल, नई दिल्ली - 81 सीटचिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू, वाराणसी - 100 सीटजवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, एएमयू - 150 सीटलेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली - 189 सीटमौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली - 207 सीटयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली - 145 सीटवर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली, वीएमएमसी- 131 सीट
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan