NEET UG 2024: महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल हुआ रिवाइज, 5 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

NEET UG 2024: महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल हुआ रिवाइज, 5 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सैल ने महाराष्ट्र नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का शेड्यूल दुबारा जारी किया है। कैंडिडेट नए शेड्यूल कुछ ऑफिशियल वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। पहले कैंडिडेट को अपनी चाॅइस सबमिट करने के लिए 27 से 29 अगस्त का समय था और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 अगस्त को जारी होने वाला था। हालांकि नए शेड्यूल के अनुसार कैंडिडेट को जरूरी डॉक्युमेंट के साथ फीस जमा करने के लिए फिजिकल ज्वाइनिंग प्रक्रिया के लिए 1 सितंबर से 5 सितंबर 2024 शाम 5:30 बजे तक का समय दिया गया है।महाराष्ट्र NEET-UG काउंसलिंग का नया शेड्यूल कैसे चेक करें-1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट medical2024.mahacet.org पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Revised Schedule Link” पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद शेड्यूल पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।लिस्ट के अनुसार, 59,132 स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रोग्रामों एमबीबीएस, बीडीएस, BAMS, BUMS, BPTH, BOTH, BASLP और B(P और O) के लिए अप्लाई किया है। जिसमें से 55,781 स्टूडेंट्स एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्रामों में एडमिशन लेने के लिए योग्य हैं। स्टेट कोटा के लिए एप्लीकेशन फीस सभी कोर्सेज के लिए 1000 रुपये है। इंस्टीट्यूट कोटा में एमबीबीएस, बीडीएस, BAMS, BUMS और BHMS के लिए एप्लीकेशन फीस 5000 रुपये है और BPTH, BOTH, BASLP और B(P और O) के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है।महाराष्ट्र नीट काउंसलिंग एमबीबीएस, बीडीएस, BAMS, BHMS BUMS और अनेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित करायी जाती है। महाराष्ट्र NEET-UG काउंसलिंग को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है।

2024-09-02 15:26:11

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan