NEET UG 2024 Hearing: अगली सुनवाई गुरुवार को, जानें- परीक्षा से 1 दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हो गए थे प्रश्न?

NEET UG 2024 Hearing: अगली सुनवाई गुरुवार को, जानें- परीक्षा से 1 दिन पहले टेलीग्राम पर लीक हो गए थे प्रश्न?

NEET UG 2024 Hearing Updates: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के प्रशासन में कथित अनियमितताओं को लेकर आज 38 याचिकाओं पर सुनवाई की। एनईईटी यूजी सहित राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कई राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की अखंडता पेपर लीक और अन्य कदाचार के आरोपों के कारण जांच के दायरे में है।  मामले की सुनवाई करने वाली पीठ में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल है। आइए जानते हैं सुनवाई के दौरान क्या- क्या हुआ?1- सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पता होना चाहिए कि कैसे लीक हुआ था पेपरसुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जिस तरीके से पेपर लीक हुआ उसका खुलासा होना चाहिए। यदि यह सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया तो पेपर लीक होने की संभावना बेहद व्यापक है।हम इन मुद्दों को चिह्नित कर रहे हैं क्योंकि हमें एक व्यापक समयरेखा की आवश्यकता है। सीनियर एडवोकेट नरेंद्र हुड्डा का कहना है कि परीक्षा से 1 दिन पहले टेलीग्राम पर प्रश्न लीक हो गए थे।2. एक्सपर्ट की निगरानी में तैयार किए गए थे  NEET UG के पेपरकोर्ट जानना चाहता है कि दो सेट सेट ए और सेट बी कब शहरों में भेजे गए और कैसे भेजे गए और क्या पेपर सभी शहरों में एसबीआई और केनरा बैंक में जमा किए गए थे?  सुनवाई के दौरान एनटीए ने बताया कि प्रश्न दिल्ली में तैयार किए गए थे। पेपर को एक्सपर्ट की निगरानी में तैयार किया गया था।3. प्रश्नों को तैयार कर कब और कहां दिए गए थे?सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि एक्सपर्ट के द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र एनटीए को कब सौंपे गए और जब  एनटीए को प्रश्न मिल, तब उनको कहा सुरक्षित  रखा गया था और किस समय उन्हें लॉकर में भेजा गया था?  इसी के साथ कोर्ट ने आगे पूछा कि प्रश्न पत्र की छपाई किस प्रिंटिंग प्रेस में गई थी और प्रश्न पत्रों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की क्या व्यवस्था की गई थी? वहीं प्रश्न पत्रों की छपाई हो गई थी, उसके बाद नीट यूजी के सभी प्रश्न पत्रों को किस कस्टडी में दिल्ली वापस भेजा गया था?4.  मुख्य न्यायाधीश ने कही ये बातेंनीट यूजी कथित पेपर लीक मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा, "इस फैक्ट को माना गया है कि पेपर लीक हुआ है, लेकिन पेपर लीक किस प्रकार लीक हुआ है, इस पर विचार किया जा रहा है। पेपर लीक होने पर पर अभी विवाद नहीं किया जा सकता, हम इस पर विचार कर रहे हैं।उन्होंने कहा, हम एक आदर्श दुनिया में नहीं रहते हैं, लेकिन दोबारा परीक्षा कराने  का निर्णय लेने से पहले, 23 लाख छात्रों के बारे में भी सोचना होगा। इसलिए पहले हम पेपर लीक होने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं। जैसे 1. पेपर लीक की प्रक्रिया,  2. एफआईआर कब और कैसे दर्ज की गई 3. प्रश्न कैसे लीक हुए, 4. इस दौरान एनटीए ने क्या कार्रवाई की? इसी साथ हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने क्या कार्रवाई की? बता दें, अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई गुरुवार के लिए तय की है। 

2024-07-08 16:39:08

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan