
NEET topper:12वीं के बाद 2 साल का ड्राप, तीसरी बारी में सीधा 720 स्कोर, नीट की टॉपर अमीना से जानें सक्सेस टिप्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून को नीट यूजी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में 24 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। इस एग्जाम में मुबंई की आमिना ने 720 स्कोर हासिल किया है, लेकिन अमीना की कहानी दूसरों से अलग है। मुंबई की आमिना कादिवाल बताती हैं कि उन्होंने 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद अपनी NEET UG की तैयारी शुरू कर दी थी। अमीना यह भी कहती हैं कि मैं परीक्षा देने के बारे में निश्चित नहीं थी, और अगर NEET UG 2024 में मैं पास नहीं होती, तो फिर किसी ग्रेजुएट कॉलेज में एडमिशन ले लेती। इस बार तीसरे प्रयास में अमीना ने ना सिर्फ 720 अंक हासिल किए है, बल्कि टॉप भी किया है। उन्होंने बताया लगातार दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में सफल होना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगातार 12वीं के पढ़ाई के बाद दो साल का ड्राप लिया था।NEET MBBS admission: एम्स में एमबीबीएस में कितने स्टूडेंट्स ले सकते हैं एडमिशनकैसे की तैयारीअमीना बताती हैं कि वो पहले एक टॉपिक को अच्छे से पढ़ती और फिर उसे 4-5 दिन तक रिवाइज करती थीं।इसके अलावा मॉक टेस्ट कोचिंग पेपर पर भी ध्यान केंद्रित किया। वह अपने द्वारा बनाए गए नोट्स और एनसीईआरटी की किताबों को भी अच्छे से पढ़ती थीं। उनकी स्कूल प्रिंसिपल और उनके पैरेंट्स ने उन्हें NEET UG की तैयारी के लिए कहा। रिवीजन के साथ शाम 6 बजे तक कोचिंग क्लास अटेंड करती थी। सरकारी MBBS सीट पर में दाखिला मुश्किल होगाइस बार देश और बिहार के मेडिकल कॉलेजों में बेहतर अंक प्राप्त करने के बाद भी दाखिला मुश्किल है। नीट रिजल्ट का कटऑफ काफी ऊपर गया है। नतीजतन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 650 अंक लाकर भी दाखिला होगा या नहीं कहना मुश्किल है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan