
NEET SS 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी 2024 का अस्थायी शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स
NEET SS 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशिलिटी (NEET SS), 2024 का अस्थायी शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 29 और 30 मार्च, 2025 को होने की संभावना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन को कैंडिडेट वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। NEET SS का फाइनल शेड्यूल जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा।नीट एसएस 2024 के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उम्मीदवारों को पात्रता (एलिजिबिलिटी), फीस स्ट्रक्चर, परीक्षा की योजना और अन्य डिटेल्स के बारे में पता चल जाएगा। उम्मीदवार किसी भी प्रश्न/स्पष्टीकरण/सहायता के लिए, वे NBEMS को उसके कम्निकेशन पोर्टल पर लिख सकते हैं। NEET SS विभिन्न डीएम/एमसीएच और डॉ.एनबी सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक एलिजिबिलिटी-कम-रैंकिंग परीक्षा है।अगस्त में, सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में NEET SS परीक्षा आयोजित नहीं करने के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बैंच ने कहा कि एनएमसी का निर्णय काफी न्यायसंगत है और परीक्षा कैलेंडर के साथ छेड़छाड़ करने से इनकार कर दिया था।जुलाई में हुई पिछली सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने 13 डॉक्टरों की याचिका पर एनएमसी को नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ताओं ने पिछले एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि NEET SS हर साल आयोजित किया जाना है और सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सुपर स्पेशलिटी शेड्यूल में एडमिशन के लिए टाईम टेबल तय कर दिया है।NEET SS के लिए अस्थायी शेड्यूल के बारे में हाल ही के नोटिफिकेशन में, एनबीईएमएस (NBEMS) ने कहा कि एनएमसी की मंजूरी के बाद और 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शेड्यूल तय किया गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan