
NEET PG Scorecard : 30 अगस्त को आएगा नीट पीजी स्कोरकार्ड, जानें काउंसलिंग को लेकर क्या बोला NBEMS
NEET UG Counselling 2024 Result : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन(एनबीईएमएस) ने नीट पीजी के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए 30 अगस्त तक इंतजार करना होगा। एनबीईएमएस ने कहा कि विषय विशेषज्ञों की ओर से प्रश्न के उत्तरों को सही ढंग से जांच किया गया है और इसतमें कोई प्रश्न तकनीकी तौर पर गलत नहीं पाया गया है। कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप्स में आसानी से नीट पीजी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।ऐसे चेक करें रिजल्टएनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें।।नीट-पीजी की लिंक में क्लिक करें।नीट-पीजी रिजल्ट पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।स्क्रीन पर नीट पीजी रिजल्ट का पीडीएफ आसानी से ओपन हो जाएगा।UP Police Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 21% अभ्यर्थियों ने नहीं दिया एग्जाम,61 हुए गिरफ्तारएनबीईएमएस के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट/कैटेगरी वाइज लिस्ट/राज्यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा उनकी योग्यता/पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देशों और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी।नीट पीजी 2024 का कैटेगरी वाइज कटऑफजनरल/ईडब्लूयएस -50वां पर्सेंटाइलजनरल-पीडब्ल्यूडी - 50वां पर्सेंटाइलएससी/एसटी/ओबीसी - 40 वां पर्सेंटाइलबता दें कि इस साल नीट पीजी परीक्षा में कुल 2 लाख 38 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। देश के 185 शहरों में नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को हुआ था। परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित होने के कारण नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। नीट पीजी परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों को 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) , 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी, 992 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan