NEET PG Result 2024: चंडीगढ़ के इस डॉक्टर ने किया नीट पीजी 2024 टॉप, मिले 100 फीसदी अंक

NEET PG Result 2024: चंडीगढ़ के इस डॉक्टर ने किया नीट पीजी 2024 टॉप, मिले 100 फीसदी अंक

NEET PG Result 2024: NEET-PG परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। क्या आपको पता है कि नीट पीजी परीक्षा 2024 में चंडीगढ़ के डॉक्टर वैभव गर्ग ने टॉप किया है। वैभव ने हाल ही में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर-32, चंडीगढ़ से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने नीट पीजी 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इन्होंने नीट पीजी में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।डॉक्टर वैभव की उम्र 23 साल है और वे ढकोली, जीरकपुर के रहने वाले हैं। वैभव ने अपने दसवीं की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्टर-26 और कक्षा बारहवीं की पढ़ाई श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल, सेक्टर-26 से पूरी की है। आपको बता दें कि वैभव गर्ग NEET-UG टॉपर भी हैं, इन्होंने 2018 नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 69 प्राप्त की थी।वैभव ने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा है कि वे दिल्ली जाकर एम्स से MD मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं। एम्स दिल्ली में पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग से एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन कराता है। यह पेपर नवंबर में आयोजित होगा, जिसे वैभव जरूर देंगे।वैभव अपने परिवार में सबसे पहले डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि वे कक्षा नौवीं से ही मानव शरीर के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि मानव शरीर भगवान की बनाई हुई एक नायाब इंजीनियरिंग है। वैभव के पिता संजीव कुमार गर्ग एक इंजिनियर हैं और हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करते हैं और उनकी मां मंजू गर्ग DAV स्कूल में टीचर हैं। वैभव की बहन अदिति गर्ग अमेजन कपंनी में इंजीनियर हैं।वैभव ने नीट पीजी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को सलाह दी है कि उन्होंने एमबीबीएस के पूरे पांचवे साल NEET-PG की तैयारी को समर्पित कर दिया था। वे रोज पेपर के लिए 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे और एग्जाम से कुछ दिनों पहले वे 12 घंटे रोज पढ़ाई करते थे।

2024-08-26 23:16:08

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan