
NEET PG New Exam Date 2024: यहां जारी होगी परीक्षा की नई तारीख, जानें- NBEMS अध्यक्ष ने क्या कहा?
NEET PG New Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) अगले सप्ताह नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा करने की उम्मीद है। स्थिति का आकलन करने और सरकार को फीडबैक देने के लिए NBEMS अधिकारियों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एक मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया है। बता दें, नई तारीख आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर ही जारी की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है, वे किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करें। NEET UG परीक्षा में लीक को लेकर हुए विवाद के बाद, NBEMS ने 23 जून की निर्धारित तिथि से सिर्फ 12 घंटे पहले NEET PG 2024 परीक्षा रद्द कर दी थी।आपको बता दें, NEET PG 2024 परीक्षा शुरू में 3 मार्च के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन फिर इसे 7 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने रथ यात्रा कार्यक्रम के कारण परीक्षा को 23 जून तक के लिए स्थगित कर दिया था। NEET UG विवाद के बाद फिर एक बार और परीक्षा रद्द कर दी गई थी।NBEMS अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि NEET- PG परीक्षा की अखंडता कभी भी सवालों के घेरे में नहीं थी। इससे पहले, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा मोड में बदलाव की घोषणा की थी। NBEMS ने कहा कि देश में आयोजित विभिन्न मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में अनिवार्य परीक्षा होगी। .NEET PG एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। उम्मीदवार केवल इंग्लिश मीडियम में परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा को तीन सेक्शन में बांटा गया है। इसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 800 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan