NEET PG : क्या नीट पीजी अभ्यर्थियों को मिलने वाली खुशखबरी, जानें NBEMS ने क्या दिए संकेत

NEET PG : क्या नीट पीजी अभ्यर्थियों को मिलने वाली खुशखबरी, जानें NBEMS ने क्या दिए संकेत

नीट पीजी परीक्षा के लिए अलॉट की गई एग्जाम सिटी को लेकर परीक्षार्थियों को विरोध जारी है। हालांकि बहुत से परीक्षार्थियों को नई एग्जाम सिटी अलॉट कर दी गई है लेकिन वे उससे भी असंतुष्ट हैं। अभ्यर्थियों की इस नाराजगी के बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 8 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। परीक्षा का आयोजन रविवार 11 अगस्त को होगा। एनबीई प्रमुख अभिजात शेठ ने बताया है कि छात्रों द्वारा एग्जाम सिटी अलॉटमेंट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के बाद हमने और अधिक एग्जाम सेंटर जोड़ने का फैसला किया। इसके बाद कुछ छात्रों को संशोधित सिटी स्लिप प्राप्त हो सकती है। इस बार हमने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजी परीक्षा केंद्रों को हटा दिया है और इसके परिणामस्वरूप कुछ छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र के लिए थोड़ी दूर यात्रा करनी पड़ सकती है। सभी छात्र के पास घर से बहुत नजदीक परीक्षा केंद्र नहीं हो सकता है क्योंकि भले ही हम उन्हें उसी राज्य में एक केंद्र आवंटित करें, छात्रों को 100-150 किमी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हमने उनकी दूरी कम करने की पूरी कोशिश की है।" नीट पीजी के एडमिट कार्ड एक-दो दिन में जारी होने वाले हैं। आवेदक मांग कर रहे हैं कि एग्जाम सिटी में फिर से संशोधन किया जाना चाहिए। जबकि कई को उनके कम्युनिकेशन पते के अनुसार एग्जाम सिटी आवंटित किए गए हैं, कुछ अन्य को आवेदन प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा चुने गए शहरों में से एक आवंटित किया गया है।एक अभ्यर्थी - जिसने सीकर, जयपुर, दिल्ली और ग्वालियर का क्रम भरा था - को पहले 31 जुलाई को ग्वालियर आवंटित किया गया था। हालांकि, रविवार को, एनबीई ने शहर के केंद्र को संशोधित किया और उसे एक मेल भेजा जिसमें कहा गया कि उसकी नीट पीजी परीक्षा जयपुर में आयोजित की जाएगी। तब तक अभ्यर्थी ने ग्वालियर के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए थे।परीक्षार्थियों का दावा- गोपनीय लेटर हो गया लीकलाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, नई दिल्ली में काम करने वाले अभ्यर्थी ने कहा, “एग्जाम सेंटर का यह झंझट मुझ पर मानसिक दबाव बना रहा है। पहले नीट पीजी परीक्षा को एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया था। मैं अगले दिन परीक्षा देने के लिए आगरा में तैयार था। मेरे लिए काम से छुट्टी लेना मुश्किल हो गया है। टिकट बुक करने और एक रात रुकने में शामिल पैसा भी बोझ बन जाता है। मैं अब दिल्ली में रहता हूं। मैंने कोई विकल्प नहीं चुना क्योंकि मैंने एनबीई द्वारा किसी भी केंद्र को आवंटित करने की प्रतीक्षा की। परीक्षा से कुछ दिन पहले सेंटर ट्रांसफर की दिक्कत मानसिक तनाव देने वाली है। परीक्षा के लिए दो दिन यात्रा करना कठिन है।''सोशल मीडिया पर बहुत से अभ्यर्थी दो शिफ्टों में नीट पीजी 2024 आयोजित करने की बात पर भी बहस कर रहे हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन और सांसदों सहित मेडिकल एसोसिएशन बोर्ड ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को हस्तक्षेप करने और पास के परीक्षा केंद्रों में एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने पर विचार करने के लिए पत्र लिखा है। 

2024-08-06 20:11:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan