
NEET PG की फाइनल एडिट विंडों ओपन, जानिए कैसे कर सकते हैं बदलाव
NEET PG परीक्षा देने वाले लोगों के लिए अहम खबर। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के मुताबिक NEET PG 2024 की फाइनल एडिट विंडो 10 जून तक ही खुली रहेगी। NEET PG के एप्लीकेशन फॉर्म अभ्यर्थी आज रात 11:55 तक ही बदलाव कर सकते हैं। छात्र अपने NEET PG के एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार यह पाया गया है कि कुछ छात्रों ने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में फोटोग्राफ, दस्तखत (सिग्नेचर), और अंगूठे के निशान को ठीक तरह से अपलोड नहीं किया है। इसलिए ऐसे छात्रों के लिए फाइनल एडिट विंडों में अपनी गलती को सुधारने का मौका मिल रहा है। छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अंगूठे के निशान को अपलोड करना है। एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए डायरेक्ट लिंक।NEET PG 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में किस तरह से बदलाव कर सकते हैं- नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आप अपनी तस्वीर को एडिट कर सकते हैं।* सबसे पहले NEET PG की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।* होम पेज पर आकर फाइनल एडिट विंडो के नोटिस पर क्लिक कीजिए।* नोटिस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें फाइनल एडिट करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा। * अब आपको अपनी जरूरी जानकारी डालकर लोग इन करना होगा। * एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट कीजिए और एडिट करने की फीस को भर दीजिए।NEET PG की परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। NEET PG की परीक्षा 23 जून, 2024 को होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 15 जुलाई को NEET PG 2024 परीक्षा के परिणामों को जारी कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र NBEMS NEET की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan