
NEET PG Exam : 242 डॉक्टर नहीं दे सकेंगे नीट पीजी परीक्षा, जानें क्यों लगाया गया बैन
NEET PG 2024 : 242 डॉक्टर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर 2024 ( नीट पीजी 2024 ) में नहीं बैठक पाएंगे। नीट पीजी 2023 में अपनी अलॉटेड सीट छोड़ने के चलते मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने इन डॉक्टर अभ्यर्थियों के नीट पीजी 2024 में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी है। एमसीसी का यह बयान आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. विवेक पांडेय द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में आया है। प्रतिबंधित डॉक्टर अभ्यर्थी अब एमसीसी के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि नीट पीजी के जरिए ही एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा 'आवंटित सीट छोड़ने पर अभ्यर्थियों को बैन करने संबंधी एमसीसी के इस कड़े फैसले से पीजी मेडिकल सीटों का खाली छूटना कम हो गया है। पहले जहां 1000 से 1500 सीटें बेकार चली जाती थीं, वहां इस सख्त नियम के लागू होने के बाद 300 सीटें ही वेस्ट गईं। जो 242 सीटें खाली रह गईं, वो अगले तीन सालों तक खाली पड़ी रहेंगी। हर मेडिकल सीट की कीमत सरकार को करोड़ों में पड़ती है। अभ्यर्थी के प्रेफरेंस के चलते यह सीट ब्लॉक हो गई। सीट छोड़कर ऐसे अभ्यर्थी अन्य उम्मीदवारों के लिए भी अवसर रोक देते हैं। अभ्यर्थियों को अपनी सीट काफी सोच-समझकर चुननी चाहिए।' NEET : लड़की ने नीट में 585 मार्क्स बताकर MBBS में लिया एडमिशन, 2nd ईयर में बुरी फंसी, दर्ज होगा केसफोर्डा अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने कहा, 'एमसीसी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना जरूर लगना चाहिए लेकिन युवा डॉक्टरों का करियर बर्बाद करने जैसा कुछ नहीं होना चाहिए। कमिटी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।'23 जून को होगी नीट पीजीनीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं 16 सितंबर से अकेडमिक सेशन शुरू किया जाएगा और इस सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2024 होगी। परीक्षा के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कटऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan