NEET PG Exam 2024: परीक्षा से पहले NBEMS ने जारी किया नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया पर नोटिस, जानें पूरी जानकारी

NEET PG Exam 2024: परीक्षा से पहले NBEMS ने जारी किया नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया पर नोटिस, जानें पूरी जानकारी

NEET-PG परीक्षा कल 11 अगस्त, 2024 को होने वाली है। NBEMS ने आज 10 अगस्त, 2024 को नोटिस जारी कर बताया कि रिजल्ट तैयार करने की नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के बारे में बताया है। ऑफिशियल नोटिस में, एनबीईएमएस ने कहा है कि उसने "इस प्रक्रिया को अपनाया है जिसका उपयोग वर्तमान में एम्स-नई दिल्ली द्वारा एनईईटी-पीजी 2024 के रिजल्ट की तैयारी में आईएनआई-सीईटी सहित एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित अपनी विभिन्न परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है।”आपको बता दें कि बोर्ड पेपर लीक होने जैसी घटनाओं से बचने और सेफ प्रश्नपत्र बनाने के लिए एग्जाम वाले दिन ही प्रश्नपत्र को तैयार करेगा। परीक्षा के लिए प्रतिशत अंक ही नॉर्मलाईजेशन अंक होगा।नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया क्या होती है- NEET PG के लिए NBEMS ने नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया को चुना है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एग्जाम का आयोजन दो शिफ्टों में कराया जा रहा है। नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के अंतर्गत यह अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सी शिफ्ट में पेपर आसान आया था और कौन-सी शिफ्ट में पेपर कठिन आया था। इसके आधार पर ही अंक तय किए जाते हैं। मान लीजिए एक शिफ्ट में स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर 100 में से 90 है और दूसरी शिफ्ट में स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर 80 है तो इससे यह पता चलता है कि दूसरी शिफ्ट का पेपर पहली शिफ्ट के पेपर से थोड़ा ज्यादा मुश्किल था। नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के जरिए दोनों शिफ्टों के स्टूडेंट्स का स्कोर तय किया जाता है। जिससे दूसरी शिफ्ट के स्टूडेंट्स का एवरेज स्कोर बढ़ जाता है और दोनों शिफ्ट के एवरेज स्कोर के बीच जो अन्तर था वह कम हो जाता है।NEET PG परीक्षा के लिए छात्र एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर लिखी जरूरी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें। 

2024-08-10 17:26:27

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan