NEET PG Exam 2024: 2 घंटे पहले तैयार होगा पेपर, NBE ने किए कड़े इंतजाम

NEET PG Exam 2024: 2 घंटे पहले तैयार होगा पेपर, NBE ने किए कड़े इंतजाम

नीट पीजी परीक्षा 2024 जुलाई, 2024 में हो सकती है। नीट यूजी परीक्षा 2024 पर लगे आरोपों के बाद देश में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पर बहुत सवाल उठाए गए। लोगों ने एनटीए को खत्म तक कर देने की मांग तक की। देश में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए गए। छात्रों और उनके माता-पिता ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं की पारदर्शिता पर प्रश्न उठाए। जानकारी के अनुसार नीट पीजी की परीक्षा 2024 के लिए प्रश्नपत्र परीक्षा से केवल दो घंटे पहले ही तैयार किया जाएगा। दरअसल, नीट पीजी की परीक्षा 23 जून,2024 को पूरे देश में होनी थी। नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए थे। लेकिन परीक्षा से कुछ ही घंटे पहले नीट परीक्षा 2024 को कैंसिल कर दिया गया। सरकार द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सभी लोग नीट परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे थे। सरकार ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।सरकार द्वारा नीट पीजी परीक्षा कैंसिल करने के बाद छात्रों का गुस्सा सरकार पर फूटा, क्योंकि छात्र कई किलोमीटर ट्रैवल करके परीक्षा सेंटर्स पर पहुंचे थे। सरकार के इस कदम से लाखों उन छात्रों को परेशानी हुई, जो नीट पीजी की परीक्षा देने के लिए आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार और बोर्ड जल्द ही नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए नई तारीखों का ऐलान करेगा।उम्मीदवार नई तारीखें कैसे चेक कर सकते हैं-1.    सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।2.    इसके बाद आपको परीक्षा के लिए तारीख वाले नोटिफिकेशन को ओपन करना होगा। 3.    इसके बाद आप नोटिफिकेशन को चेक कीजिए।4.    अब आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।नीट पीजी परीक्षा 2024 की नई तारीख के ऐलान होने के बाद उम्मीदवारों के लिए दोबारा नए एडमिट कार्ड की जारी किए जाएंगे। 

2024-07-02 18:58:30

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan