NEET PG Counselling 2024 : MCC जल्द जारी करेगा ऑल इंडिया कोटा सीटों पर काउंसलिंग का शेड्यूल

NEET PG Counselling 2024 : MCC जल्द जारी करेगा ऑल इंडिया कोटा सीटों पर काउंसलिंग का शेड्यूल

NEET PG Counselling 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) बहुद जल्द ऑल इंडिया कोटा सीटों पर नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर सकती है। नीट पीजी काउंसलिंग की तिथियां और रजिस्ट्रेशन का लिंक mcc.nic.in पर देखे जा सकेंगे। एमसीसी ने हाल में दिव्यांगता प्रमाणपत्र और राष्ट्रीयता की स्थिति भारतीय से एनआरआई करने से जुड़े दो अपडेट शेयर किए थे। एमसीसी आमतौर पर तीन राउंड में नीट पीजी काउंसलिंग कराता है - ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, ऑल इंडिया कोटा राउंड 2 और ऑल इंडिया कोटा राउंड 3। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड होते हैं।नीट पीजी देने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपनी रैंक के आधार पर ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए क्वालिफाई कर लिया है, वे सभी उम्मीदवार केंद्रीय विश्वविद्यालय की 50 प्रतिशत (50%) एआईक्यू सीटों के लिए पात्र होंगे।काउंसलिंग प्रक्रिया में क्या होगा1- मुख्य काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन में नॉन रिफंडेबल फीस और रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि (केवल उसी खाते में वापस किया जाएगा जिससे भुगतान किया गया है) का भुगतान शामिल होगा।2- चॉइस भरना और चॉइस लॉक करना।3) सीट आवंटन राउंड-1 की प्रक्रिया4) एमसीसी वेबसाइट पर राउंड-1 के रिजल्ट का प्रकाशन, सीट आवंटित उम्मीदवारों के लिए एमसीसी वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपलोड करना।5) राउंड-1 (एक) के लिए मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग।6) जिन उम्मीदवारों को राउंड एक (1) में सीट आवंटित की गई है, वे फ्री एग्जिट का विकल्प चुन सकते हैं और सीधे राउंड दो में भाग ले सकते हैं।7) जिन उम्मीदवारों को राउंड एक (1) में सीट आवंटित की गई है, वे कॉलेज/संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग के बाद ही राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने की इच्छा का विकल्प चुन सकते हैं।8) यदि रजिस्टर्ड अभ्यर्थी को राउंड वन (1) में सीट आवंटित नहीं की जाती है, तो वह बिना नए पंजीकरण के सीधे राउंड 2 में भाग ले सकता है।9) राउंड 1 से राउंड 2 में अपग्रेड करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को राउंड 1 के मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान/कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इस दौरान यदि अभ्यर्थी अपग्रेड करना चाहता है, तो उसे कॉलेज में अपग्रेडेशन के लिए अनुरोध करना होगा।

2024-09-20 13:15:14

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan