NEET PG 2024: परीक्षा 23 जून को और 15 जुलाई तक आएगा रिजल्ट, जारी हुई जरूरी तारीखें

NEET PG 2024: परीक्षा 23 जून को और 15 जुलाई तक आएगा रिजल्ट, जारी हुई जरूरी तारीखें

NEET-PG 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन  (NMC) ने नेशनल कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) ने नोटिस जारी कर बताया है कि परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। जिसके बाद रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्तूबर तक चलेगी। वहीं 16 सितंबर से अकेडमिक सेशन शुरू किया जाएगा और इस सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2024 होगी।इसी के साथ नोटिस में कहा गया है, NEET PG-2024 के लिए एलिबिजिल बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कटऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 है। बता दें, ये निर्णय पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB), मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेज और नेशन बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंस की ओर से हुई एक मीटिंग के दौरान लिया गया है।यहां देखें जरूरी तारीखेंNEET PG 2024 का आयोजन - 23 जूनरिजल्ट की तारीख-  15 जुलाई 2024 तककाउंसलिंग की प्रक्रिया- 5 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024  तकअकेडमिक सेशन की शुरुआत-  16 सितंबर 2024अकेडमिक सेशन में शामिल होने की आखिरी तारीख-  21 अक्टूबर  2024आपको बता दें, इससे पहले नीट पीजी की परीक्षा शुरू में 3 मार्च को आयोजित होने वाली थी और बाद में आयोग ने इसे 7 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था।ऐसा होगा NEET PG परीक्षा का पैटर्ननीट पीजी परीक्षा का आयोजन सिर्फ इंग्लिश भाषा में किया जाता है। आपको बता दें, जहां एक ओर नीट यूजी परीक्षा  का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है, वहीं नीट पीजी के लिए ऐसा नियम लागू नहीं होता है।  मौजूदा नीट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी जो  800 अंकों की होगी। नीट पीजी परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें, परीक्षा से कुछ दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

2024-03-20 17:08:12

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan