
NEET PG 2024 Fake Notice : अट पीजी की फर्जी डेट्स बताने वाले नोटिस से बचें, एनबीई ने जारी की वॉर्निंग
Fake Notice NEET PG date: नीट पीजी की फर्जी तारीख का नोटिस इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर एनबीई ने फर्जी नोटिस को लेकर स्टूडेंट्स को आगाह किया है। एनबीई ने कहा है कि उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फेक नोटिस के चक्कर में न आएं और ऐसे किसी जाली नोटिस में न फंसें। परीक्षा की तारीखो ंको लेकर सीधे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, सभी लेटेस्ट अपडेट वहीं उपलब्ध होते हैं। अभी तक जारी नहीं हुई है नीट पीजी एग्जाम डेट्सआपको बता दें कि अभी तक नीट पीजी की तारीख एनबीई की तरफ से जारी नहीं की गईहैं। कहा जा रहा है कि एग्जाम अगस्त में हो सकता है। तारीख की घोषणा एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की अभी हाल ही मेंहोम मिनिस्ट्री,साइबर सेल, टेक्निकल पार्टनर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस आदि की मीटिंग हुई और ये तय हुआ की परीक्षा होम मिनिस्ट्री की निगरानी में होगी। क्या लिखा है एनबीई के नोटिस मेंइस बारे में जारी नोटिस में एनबीई ने लिखा है कि, हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ शरारती तत्व झूठे नोटिस, ईमेल, एसएमएस और दूसरे कंटेंट सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर रहे हैं, इनमें एनबीईएमएस का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। एनबीईएमएस कीआधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in और https://nbe.edu.in है। एनबीईएमएस का किसी भी तरह का सोशल मीडिया प्लेटफाॉर्म या कोई आधिकारिक चैनल नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैकि वे एनबीईएमएस के द्वारा आयोजित परीक्षाओं के बारे में किसी भी जानकारी के लिएए केवल इन वेबसाइट लिंक का ही इस्तेमाल करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे फर्जी ईमेल/एसएमएस या जाली दस्तावेजों या सोशल मीडिया के जरिए से किसी भी उम्मीदवार की मदद करनेके झठेू और फर्जी दावे करने वाले बेईमान एजेंटो/दलालों के बहकावे में आएं या गुमराह न हो। एनबीईएमएस किसी भी उम्मीदवार को कभी फोन नहीं करता न ही एसमएस भेजता है। इन फेक न्यूज में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। गलत और जाली नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें परीक्षा तारीख घोषित होने की खबर दी जा रही है। इस पर एनबीई के साफ कर दिया है तारीख की घोषणा का नोटिस फर्जी है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan