NEET  परीक्षा में गड़बड़ी और नेट पेपर लीक में क्या बोले शिक्षा मंत्री? 10 प्वाइंट्स में  जानें

NEET परीक्षा में गड़बड़ी और नेट पेपर लीक में क्या बोले शिक्षा मंत्री? 10 प्वाइंट्स में जानें

हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा NEET UG  का आयोजन करती है। इस परीक्षा के जरिए एमबीबीएस/बीडीएस जैसे कोर्सेज में दाखिला मिलता है। जहां एक ओर नीट यूजी विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट सी यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया था।  इसी बीच आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा में गड़बड़ियों और यूजीसी नेट पेपर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद यूजीसी नेट परीक्षा का पेपर लीक होने पर देशभर में शिक्षा के स्तर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें- नीट परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के लगातार संपर्क में हैं। पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी आ रही है। आज भी कुछ चर्चा हुई है।  प्रधान ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता बच्चों के भविष्य को दी जाएगी। मैं आपको यह भी सूचित करना चाहूंगा कि सरकार एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने जा रही है। इन मामलों की जांच के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा अभी रद्द नहीं हो रही है।   जांच के लिए सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है।  सरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी। जीरो एरर परीक्षा कराना ही सरकार की प्राथमिकता रही है। 

2024-06-20 20:22:07

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan