
NEET MDS Cut off : स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट एमडीएस की कटऑफ घटाई, NBEMS जारी करेगा नया रिजल्ट
NEET MDS Cut off 2024 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस) परीक्षा की क्वालिफाइंग कटऑफ घटा दी है। जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, अनारक्षित पीडब्ल्यूडी सभी वर्गों की क्वालिफाइंग कटऑफ 21.692 परसेंटाइल घटाई गई है। कटऑफ घटाने का मकसद नीट एमडीएस काउंसलिंग के दौरान अधिक से अधिक सीटों को भरना है।वर्ग संशोधित कट-ऑफ परसेंटाइल पिछला कट-ऑफ परसेंटाइलसामान्य 28.308 50एससी, एसटी, ओबीसी 18.308 40यूआर-पीडब्ल्यूडी 23.308 45नीट एमडीएस 2024 का कटऑफ संशोधित करने के बाद नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करेगा। इससे पहले एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस का रिजल्ट 3 अप्रैल को जारी किया था। परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया गया था। नीट एमडीएस काउंसलिंग 1 जुलाई से 14 सितंबर तक हुई थी।नीट एमडीएस काउंसलिंग 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा मेरिट लिस्ट के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित की जाएगी। संशोधित परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू होगी। पिछले साल भी, जनरल /EWS की कटऑफ घटाकर 18.193, एससी/एसटी/ओबीसी की कटऑफ घटाकर 8.193 और जनरल दिव्यांग श्रेणी की कटऑफ 13.193 कर दी गई थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan