
NEET-MDS 2024: अभी तक फाइनल नहीं हुई है परीक्षा की तारीखें, टेंशन और कंफ्यूजन में हैं छात्र
NEET-MDS 2024 Final Dates: देश भर में NEET-MDS 2024 के छात्र- छात्राएं परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी भी कंफ्यूजन और टेंशन में हैं, क्योंकि अब तक परिक्षा की फाइनल तारीखों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। पीजी कोर्सेज में दाखिले लेने के इच्छुक बीडीएस छात्रों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 की घोषणा 18 मार्च को की गई थी, जिसमें इंटर्नशिप की कटऑफ तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई थी। जिसके बाद छात्रों ने आरोप कहा कि अगर परीक्षा इन तारीखों में आयोजित की जाएगी, तो देश भर में 8,000 से अधिक इंटर्न परीक्षा देने के लिए अयोग्य हो जाएंगे।परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और याचिका लगाई थी। जिसके बाद याचिका का संज्ञान लेते हुए जस्टिस डीवाई चंद्रचूर्ण और जस्टिस जेबी परडीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि इपर सुनवाई 21 फरवरी, 2024 को होगी।हालांकि, सरकार ने अभी तक तारीख से जुड़ा कोई निर्णय नहीं लिया है, जिसकी वजह से छात्र असमंजस में हैं। वर्तमान शेड्यूल को देखते हुए परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी और परीक्षा शुरू होने में दो सप्ताह का समय बाकी है। ऐसे में छात्र अभी भी कंफ्यूजन में हैं कि इस परीक्षा में वह हिस्सा लेंगे या नहीं। एक छात्र ने कहा- परीक्षा की तारीखें अभी तक फाइनल तय नहीं की गई है, ऐसे में हम कंफ्यूजन के साथ- साथ छात्र टेंशन में भी हैं।एक अन्य छात्र ने कहा: “एलिजिबिलिटी कटऑफ तारीख को बढ़ाना वास्तव में इनलॉजिकल है क्योंकि कोई भी 18 दिनों से कम समय में नेशनल लेवल की परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकता है। साथ ही, मेडिकल और डेंटल NEET दोनों के लिए काउंसलिंग एक साथ होती है, इसलिए हमें उनकी परीक्षा से चार महीने पहले परीक्षा देना बेकार है। इसके अलावा, अथॉरिटी हमें फर्स्ट ईयर के पीजी छात्रों की परीक्षा समाप्त होने से पहले कोर्स में प्रवेश नहीं दे सकते, जो आमतौर पर दिसंबर में आयोजित की जाती हैं।वहीं छात्रों की परेशानी को देखते हुए, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर NEET MDS 2024 परीक्षा को जुलाई तक स्थगित करने के अनुरोध पर विचार कर रहा है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (AISU) को एक RTI जवाब मिला जिसमें कहा गया कि अनुरोध अभी भी प्रक्रिया में है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan