NEET: MBBS दाखिलों में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप, OBC से काम नहीं चला तो SC कोटे से ले ली सीट

NEET: MBBS दाखिलों में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप, OBC से काम नहीं चला तो SC कोटे से ले ली सीट

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के दाखिलों के लिए चल रही नीट यूजी काउंसलिंग में दस्तावेजों में धांधली का आरोप है। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी और कुछ अभिभावकों ने निवास, जाति, ईडब्ल्यूएस, अनाथ प्रमाण पत्र के गलत प्रयोग का दावा किया है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। मंगलवार को प्रेस क्लब में पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यूपी और हरियाणा के अभ्यर्थी फर्जी निवास और जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर काउंसलिंग में दाखिला पा गए हैं। इस दौरान गोविंद बिजल्वाण, गौरव कोठारी, सिद्धांत सिंह बिष्ट, वंश चौधरी, अरविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।उधर, एचएनबी मेडिकल विवि के कुलसचिव प्रो. आशीष उनियाल का कहना है कि विवि की ओर से नियमों के तहत पारदर्शी तरीके से काउंसलिंग कराई जा रही है, अभ्यर्थी दस्तावेज के साथ शपथ पत्र भी देता है। संदेह होने पर संबंधित डीएम को दस्तावेज जांच के लिए भेजे जाते हैं। शिकायत पर जांच कराई जाएगी।ओबीसी से काम नहीं चला तो एससी कोटे से ले ली सीटएक अभ्यर्थी ने पहली काउंसलिंग में अपने को ओबीसी दिखाया, दूसरे चरण में एससी का दस्तावेज लगाकर हल्द्वानी में सीट पा ली। उसने 10वीं और 12वीं हरियाणा से पास किया है। दूसरे अभ्यर्थी ने राजस्थान से 10वीं-12वीं पास की है। उसने पहले राउंड में ईडब्ल्यूएस कोटे में आवेदन किया, दूसरी काउंसलिंग में सामान्य अनाथ कोटे में सरकारी सीट ले ली। तीसरे ने पहले यूपी की काउंसलिंग में ओबीसी से सामान्य सीट पर आवेदन किया। बाद में उत्तराखंड में राज्य ओबीसी दिखाकर अल्मोड़ा में सीट ले ली। चौथे अभ्यर्थी ने पहले सामान्य श्रेणी और दूसरी काउंसलिंग में ओबीसी श्रेणी में आवेदन किया। पांचवें अभ्यर्थी ने पहले यूपी की काउंसलिंग में भाग लिया, दूसरी काउंसलिंग में उत्तराखंड में ओबीसी कोटे में सीट हासिल कर ली। छठे अभ्यर्थी ने हरियाणा से 10वीं-12वीं पास की। उत्तराखंड में पहली काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं किया, लेकिन दूसरी काउंसलिंग में अल्मोड़ा में सीट ले ली। इन आरोपों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है।

2024-10-09 07:51:31

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan