
NEET : MBBS एडमिशन होगा आसान, इस राज्य में बढ़ेंगी 1000 सीटें, खुलेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज
महाराष्ट्र में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। इससे राज्य में एमबीबीस की 1000 नई सीटें शामिल होंगे। राज्य सरकार ने प्रदेश के 10 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 2,440 टीचिंग और 2,040 नॉन टीचिंग पद स्वीकृत किए हैं। इस मंजूरी से आगामी शैक्षणिक वर्ष से 1,000 मेडिकल सीटें एड होने का रास्ता साफ हो गया है। 10 मेडिकल कॉलेजों में हरेक में 430-430 बेड जुड़ने से राज्य के पब्लिक हॉस्पिटल्स में रोगी क्षमता की संख्या में 4,300 बिस्तरों तक का इजाफा हो जाएगा। महाराष्ट्र के 36 में से 23 जिलों में एक-एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। पिछले साल जुलाई में, राज्य सरकार ने 4,366 करोड़ की लागत से 10 जिलों में 10 अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी थी। नए मेडिकल कॉलेज गढ़चिरौली, भंडारा, बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, अमरावती, जालना, हिंगोली, ठाणे और पालघर जिलों में स्थित होंगे।पिछले साल इन कॉलेजों के लिए जारी टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों को लेकर एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया था, “विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की गाइडलाइंस के अनुसार 1000 लोगों पर एक डॉक्टर होना अनिवार्य है। राज्य सरकार ने इन नियमों पर विचार करने का निर्णय लिया है। राज्य में डॉक्टरों की कमी को दूर करने और 10 नए कॉलेजों की स्थापना कर स्वास्थ्य सेवाओं तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है।''NEET : नीट छात्रों के लिए खुशखबरी, यूपी में बढ़ेंगी MBBS की 1400 सीटें, खुलेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेजमेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डायरेक्टोरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “राज्य सरकार आगामी शैक्षणिक वर्ष से इन कॉलेजों को खोलने की योजना बना रही है।” उन्होंने कहा, "यह नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की मंजूरी की दिशा में पहला कदम है।"शिक्षाविदों और मेडिकल प्रवेश परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी उम्मीद है कि आगामी शैक्षणिक वर्ष के दौरान कॉलेज शुरू हो जाएंगे। मेडिकल एडमिशन काउंसलर सुधा शेनॉय ने कहा, “हम बहुत लंबे समय से नई सीटों का इंतजार कर रहे हैं। सरकार टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों के पद सृजित कर रही है, लेकिन कोई भी उन बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है जो एनएमसी की मंजूरी के लिए जरूरी होनी चाहिए। यदि सरकार इसी शैक्षणिक वर्ष से नई सीटें उपलब्ध कराने की योजना बना रही है, तो उन्हें तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है, वरना यह पिछले वर्ष की तरह कागजों पर ही रह जाएगा।सरकार ने 2023 में राज्य का बजट पेश करते समय 12 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले भी सरकार ने कई मौकों पर ठाणे और पालघर जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन यह केवल कागजों पर ही रह गया। सरकार ने हर नए मेडिकल कॉलेज के लिए 312.20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 448 पदों को भी मंजूरी दी है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan