NEET , JEE Main : NTA की फ्री कोचिंग ऐप से तैयारी कर रहे नीट व जेईई मेन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

NEET , JEE Main : NTA की फ्री कोचिंग ऐप से तैयारी कर रहे नीट व जेईई मेन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

भारत सरकार की फ्री कोचिंग ऐप अभ्यास से तैयारी कर रहे जेईई मेन और नीट अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी फ्री कोचिंग ऐप अभ्यास को और बेहतर बना दिया। एनटीए ने कहा है कि हाल में उसने इसे अपडेट दिया है। अभ्यास ऐप को नीट और जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी अध्ययन सामग्री से और समृद्ध बनाया गया है। एनटीए ने नोटिस जारी कर कहा है कि अभ्यास ऐप में कई नई फीचर जोड़ी गई हैं। अब इसमें नीट और जेईई मेन अभ्यर्थी फुल टेस्ट और चैप्टर वाइज टेस्ट भी दे सकते हैं। हमने इसमें जेईई मेन के 193 फुल मॉक टेस्ट और नीट के 204 फुल मॉक टेस्ट एड किए हैं। इसके अलावा नए पैटर्न के मुताबिक जेईई मेन के 63 और नीट के 59 चैप्टर वाइज टेस्ट शामिल किए गए हैं। पिछले दो सालों से यह ऐप जेईई मेन और नीट जैसी एनटीए की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच काफी लोक्रिया हो चुका है। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करण में उपलब्ध है। हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई (मेन), नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं देते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट्स निजी कोचिंग संस्थाओं तक नहीं जा पाते हैं। उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कुछेक साल पहले आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित यह ऐप लांच किया था।यह ऐप जेईई मेन और नीट की तैयारी कर रहे  विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है। इस पर स्टूडेंट्स को रोजाना JEE Main और NEET का एक फुल लेंथ पेपर मिलता है। पेपर को सोल्व करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। छात्र किसी भी समय टेस्ट दे सकता है। टेस्ट के बाद फौरन बाद मोबाइल स्क्रीन पर स्कोर कार्ड आ जाएगा। इतना ही नहीं, मॉक टेस्ट के बाद एक्सप्लेनेशन के साथ सही उत्तर भी बताया जाएगा। एप में यह भी बताया जाएगा कि आप किस विषय पर कितना समय लगा रहे हैं। कहां आप कमजोर हैं और कहां आपकी स्ट्रेंथ है। इसके अलावा एप आपको आपका सब्जेक्ट वाइज स्कोर भी बताएगी। कोचिंग करने में आर्थिक रूप से असमर्थ विद्यार्थियों को भी इस एप से तैयारी में काफी लाभ हो रहा है।  जो स्टूडेंट्स अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं, उनके लिए यह काफी बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। 

2024-04-06 16:29:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan