NEET : इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए जनरल का कटऑफ 659 और EWS का 651

NEET : इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए जनरल का कटऑफ 659 और EWS का 651

झारखंड में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसी) में एमबीबीएस में 83 छात्र-छात्राओं का एडमिशन होगा। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। अनारक्षित कोटे में 33 सीट का कटऑफ नीट यूजी का 659 मार्क्स गया है। 664 अंक (16375 रैंक) से लेकर 659 (19963 रैंक) तक को एडमिशन का मौका मिला है। फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट में चयनित स्टूडेंट्स का एमबीबीएस में एडमिशन आज शुक्रवार से शुरू हो गया है। एडमिशन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है।एसएनएमएमसी में एमबीबीएस कोर्स में कुल सीटों की संख्या 100 है। इनमें से 83 स्टेट, 15 ऑल इंडिया कोटा व दो सेंट्रल नॉमिनी कोटे की है।ईडब्ल्यूएस कोटे की बात करें तो ईडब्ल्यूएस 651 मार्क्स तक को पहली चयन सूची में एडमिशन मिल रहा है। वहीं अंतिम स्थान यानी 83वें स्थान पर बीसी टू ब्लाइंड कैटेगरी के छात्र है। 168 अंक लाने वाले 1129223 रैंक तक वालों को जगह मिली है। जानकारों का कहना है कि एसटी कैटेगरी का कटऑफ 415 अंक गया है। 415 मार्क्स लाने वाले छात्र को एसएनएमएमसी में एडमिशन के लिए सीट अलॉट की गई है। एससी में 550 अंक का कटऑफ गया है।ये भी पढ़े:NEET UG : NRI कोटे से MBBS व BDS एडमिशन का क्राइटेरिया बदलने पर रोकसीटें खाली रहीं तो 20 को जारी होगी दूसरी चयन सूचीफर्स्ट राउंड में आवंटित सीट के बाद भी सीटें खाली रहती है तो 10 सितंबर को सेकेंड राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 11 सितंबर को खाली सीटों की लिस्ट जारी होगी। 11 सितंबर से ही चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 20 सितंबर को दूसरी चयन जारी होगी। 21 से 26 सितंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा।

2024-08-30 14:11:23

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan