
NEET : हजारीबाग के जिस स्कूल से नीट का पेपर लीक हुआ, वहां के छात्रों के कितने मार्क्स आए, देखें पूरी लिस्ट
NEET UG 2024 Result , NEET city centre wise results : सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि नीट यूजी परीक्षा का पेपर झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल से लीक हुआ। नीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट से पता चलता है कि इस सेंटर पर एग्जाम देने वाले कुल 701 स्टूडेंट्स में से 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स के 600 या 600 प्लस मार्क्स आए हैं। हालांकि किसी के भी 700 से ज्यादा मार्क्स नहीं आ सके हैं। यहां के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स के मार्क्स 603, 655, 685, 670, 616, 696, 612, 608, 602, 612, 675, 602, 687, 603, 651, 608, 617, 600, 633, 655 हैं। वहीं बहुत के मार्क्स माइनस में हैं जैसे -10 , -27 -16 और -29 । सीबीआई ने इस स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को नीट पेपर लीक में गिरफ्तार किया है। यहां देखें इस सेंटर का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंकवहीं, हरियाणा का जो एग्जाम सेंटर नीट के छह टॉपर होने के चलते चर्चा में आया था, वहां से री-एग्जाम होने के बाद अब कोई टॉपर नहीं है। झज्जर जिले में बहादुरगढ़ स्थित हरदयाल स्कूल एग्जाम सेंटर से नीट के कुल 67 में से 6 टॉपर थे। इन सभी के 720 में से 720 अंक थे। इन सबके अलावा दो स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनके 718 और 719 मार्क्स भी थे। दरअसल इन स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान समय बर्बाद होने के चलते भारी भरकम ग्रेस मार्क्स मिले थे। बताया जा रहा कि इन्हें 140 अंक तक ग्रेस मार्क्स मिले थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे और इनका री-एग्जाम कराया था। इन स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था कि ये या तो नीट री एग्जाम में बैठे या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाला नीट स्कोर स्वीकार कर लें। NEET Result 2024: NTA ने जारी किया नीट यूजी का सिटी व सेंटर रिजल्ट, यहां देखें मार्क्सनीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट से पता चला चलता है कि अब इस सेंटर से 700 से अधिक अंक वाला कोई स्टूडेंट नहीं है। इस सेंटर के 494 परीक्षार्थियों में से 650 प्लस स्कोर वाले सिर्फ दो स्टूडेंट्स हैं। एक के मार्क्स 677 तो दूसरे के 682 हैं। वहीं विवादास्पद गोधरा के एग्जाम सेंटर से भी कोई टॉपर नहीं है। गोधरा के जय जलराम स्कूल के सेंटर से 2 स्टूडेंट ने 600 नंबर स्कोर किए हैं। इसके अलावा किसी भी कैंडिडेट को 600 से ज्यादा नंबर नहीं मिले हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan