
NEET Answer Key 2024 : जारी होने वाली है नीट यूजी आंसर-की, जानें संभावित कटऑफ
NEET Answer Key 2024 : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की आंसर-की बहुत जल्द जारी होने वाली है। अगले सप्ताह एनटीए इसकी आंसर-की जारी कर सकता है। नीट आंसर-की जारी होने पर परीक्षार्थी इसे exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को नीट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी अवसर दिया जाएगा। नीट का आयोजन देश भर में 5 मई को पेन पेपर मोड में किया गया था। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इस बार नीट के लिए 24 लाख आवेदन आए हैं। करीब 23.3 लाख ने परीक्षा में हिस्सा लिया। नीट की संभावित कटऑफकैटेगरी नीट संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल नीट संभावित कटऑफजनरल 50 परसेंटाइल 715-117जनरल-पीएच 45 परसेंटाइल 116-105एससी 40 परसेंटाइल 116-93एसटी 40 परसेंटाइल 116-93ओबीसी 40 परसेंटाइल 116-93एससी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93एसटी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93ओबीसी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93नीट की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी परीक्षा में दो या उससे अधिक छात्रों के नंबर एक समान आने पर किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा, यह टाई ब्रेकिंग पॉलिसी से ही तय होता है। इस बार छात्रों के बराबर नंबर आने पर उनकी रैंक तय करने के लिए सबसे पहले उनके बायोलॉजी के नंबर देखें जाएंगे। जिसके बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा। अगर इससे फैसला नहीं हो पाता है तो केमिस्ट्री और फिर फिजिक्स के अंकों की तुलना की जाएगी। NEET : दावा, नीट पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत, प्रश्न पत्र केंद्र तक भेजे जाने की प्रक्रिया की जानकारी लेगी पुलिसनीट टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला 2024 1- जिसके बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा। 2- अगर बॉयोलॉजी वाले फैक्टर से रैंक तय नहीं होती तो फिर केमिस्ट्री के मार्क्स देखे जाएंगे। केमिस्ट्री में जिसके ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा। 3- इसके बाद फिजिक्स के मार्क्स देखे जाएंगे। जिसके फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा। 4- जिसने सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर दिए होंगे, उसे ऊपर रखा जाएगा। 5- इसके बाद जिस उम्मीदवार का बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी ) में अटेम्प्टेड गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा। 6- इसके बाद जिस उम्मीदवार का केमिस्ट्री में अटेम्प्टेड गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा। 7- जिस उम्मीदवार का फिजिक्स में अटेम्प्टेड गलत का प्रतिशत कम होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan