
NEET 2024 Re-exam: री-एग्जाम 23 जून को, जानें- समय और एडमिट कार्ड के बारे में
NEET UG RE-EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1,563 छात्रों के लिए 23 जून, 2024 को होने वाली री-एग्जाम से जुड़ा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके नतीजे 30 जून, 2024 को जारी किए जा सकते हैं।NEET UG RE-EXAM: देखें आधिकारिक नोटिफिकेशननीट यूजी री-एग्जाम उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्हें ग्रेस मार्क्स एनटीए की ओर से दिए गए हैं। आपको बता दें, NEET (UG) 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 24 लाख से अधिक छात्रों के लिए 571 शहरों (विदेश के 14 शहरों सहित) में 4,750 केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे, जिसमें 67 छात्रों को रैंक 1 और दो छात्रों को 718 और 719 मार्क्स दिए दिए गए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने लगा। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए हैं, अब इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। बता दें, छात्रों को दोबारा परीक्षा का ऑप्शन दिया जाएगा। एनटीए उन छात्रों से ईमेल के जरिए संपर्क करेगा। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की है।जिन छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए हैं, उनकी नीट यूजी की परीक्षा 23 जून को दोबारा से आयोजित की जाएगी और 30 जून को घोषित हो सकता है, ताकि 6 जुलाई से काउंसलिंग पर प्रभाव नहीं पड़े। इस संबंध में नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।जानें- NEET UG री- एग्जाम के शेड्यूल के बारे में- परीक्षा का नाम: NEET (UG) 2024- री- एग्जाम- परीक्षा की तारीख और दिन: 23 जून, 2024 (रविवार)- परीक्षा का समय: दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक- रिजल्ट: 30 जून, 2024NEET री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्डएनटीए की ओर से री-एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड किए जाएंगे।कौन होगा परीक्षा में शामिलनीट यूजी के रिजल्ट 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन एनटीए ने 4 जून को ही रिजल्ट की घोषणा कर दी थी, क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले पूरा हो गया था। बता दें, 4 जून 2024 को जारी किए गए सभी 1,563 छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और वापस ले लिए जाएंगे, ताकि ग्रेस मार्क्स को हटाया जा सके। इन 1,563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि इन छात्रों के पास ऑप्शन होगा, कि ये परीक्षा देना चाहते हैं या नहीं। अगर इन कोई छात्र परीक्षा नहीं देते हैं तो उनके नीट यूजी के मार्क्स बिना ग्रेस मार्क्स के फाइनल माने जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan