NEET 2024 answer key: जानें कब तक जारी होगी आंसर की, क्या है रिजल्ट को लेकर अपडेट

NEET 2024 answer key: जानें कब तक जारी होगी आंसर की, क्या है रिजल्ट को लेकर अपडेट

NEET 2024 answer keys: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी करेगी। एक बार आंसर की जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक भारत भर के 557 शहरों और 14 अंतर्राष्ट्रीय स्थानों में हुआ था। जिसमें  24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब परीक्षा होने के बाद छात्र नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एनटीए ने आधिकारिक तौर पर आंसर की और रिजल्ट की अपेक्षित रिलीज तारीख की कोई पुष्टि नहीं की है।NEET 2024 answer key- Direct Linkबता दें, इस साल यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 11 क्षेत्रीय भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। एनटीए ने बताया, यदि उम्मीदवारों को आंसर की, प्रश्न पत्र, या ओएमआर रिस्पांस शीट डाउनलोड करते समय कोई त्रुटि आती है, तो वे एनटीए से 01140759000 पर संपर्क कर सकते हैं या  neet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।NEET UG 2024 provisional answer key: जानें- कैसे डाउनलोड करना है आंसर कीस्टेप 1-  जैसे ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसर की जारी करेगी, आपको आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाना होगा।स्टेप 2-  फिर होम पेज पर  'NEET UG 2024 OMR Sheet' और  'NEET UG 2024 Provisional Answer Key' लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अब एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।स्टेप 4- अपना डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट या लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।स्टेप 5- इसके बाद NEET UG 2024 OMR शीट और प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 6- NEET UG 2024 OMR शीट डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

2024-05-28 12:28:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan