NBEMS ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें  NEET PG,GPAT समेत कई परीक्षाओं की तारीखें

NBEMS ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, चेक करें NEET PG,GPAT समेत कई परीक्षाओं की तारीखें

NBEMS Exam Calendar 2024:  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NBEMS परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। जारी हुए परीक्षा के कैलेंडर में  NEET PG, FMGE June, GPAT समेत अन्य परीक्षा का शेड्यूल के बारे में जानकारी दी गई है।  परीक्षा तिथियों का नोटिस एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है। जो इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे शेड्यूल चेक कर सकते हैं।आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET PG  का आयोजन 23 जून 2024 को  किया जाएगा। FMGE जून 2024 का आयोजन 6 जुलाई 2024 को  किया जाएगा और  ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024 का आयोजन 8 जून 2024 को किया जाएगा।NBEMS Exam Calendar 2024: Direct Link इसी के साथ बता दें,FNB एग्जिट परीक्षा 2023 और NBEMS डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा - दिसंबर 2023 अप्रैल/मई 2024 में आयोजित की जाएगी।DNB/DrNB फाइनल थ्योरी परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 मई 2024 मई 2024 को  किया जाएगा। NBEMS डिप्लोमा फाइनल परीक्षा  का आयोजन 14, 15 और 16  जून 2024 को किया जाएगा। वहीं DNB पोस्ट डिप्लोमा CET (PDCET) का आयोजन 21 जुलाई को किया जाएगा।  डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (DPEE) का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा।आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंफोर्मेशन बुलेटिन / एनबीईएमएस वेबसाइट से परीक्षाओं की सटीक तारीखों को चेक जरूर करें, क्योंकि ऊपर दी गई तरीखें अस्थायी हैं।NBEMS FMGE परीक्षा 6 जुलाई तक स्थगितFMGE जून 2024 परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा 30 जून को आयोजित होने वाली थी। FMGE-स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से शुरू किया गया हैNEET UG 2024- जानें परीक्षा की तारीख के बारे मेंनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET UG परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मई, 2024 को किया जाएगा। । परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी NEET UG की नई वेबसाइट neet.ntaonline.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें, एनटीए ने उन 14 विदेशी शहरों की लिस्ट भी जारी की है जहां NEET UG 2024 का आयोजन किया जाएगा।

2024-04-05 16:28:42

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan