NBEMS Guidelines: मेडिकल ट्रेनी के स्टाईपैंड को लेकर संशोधित गाइडलाइंस जारी, जानें डिटेल्स

NBEMS Guidelines: मेडिकल ट्रेनी के स्टाईपैंड को लेकर संशोधित गाइडलाइंस जारी, जानें डिटेल्स

NBEMS revised stipend Guidelines: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने मेडिकल ट्रेनी के स्टाईपैंड को लेकर संशोधित गाइडलाइंस को जारी किया है। अगर आप भी यह गाइडलाइंस को जानना चाहते हो तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। ऑफिशियल गाइडलाइंस के अनुसार, NBEMS ट्रेनी को मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल/मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा स्टाईपैंड देना अनिवार्य है।पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी (ब्रॉड स्पेशिलिटी) कोर्सेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के मेडिकल ट्रेनी 35,000 रुपये के स्टाईपैंड के हकदार हैं। दूसरे वर्ष (सेकेंड ईयर) के मेडिकल ट्रेनी 37,000 रुपये के स्टाईपैंड के हकदार हैं। वहीं तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले मेडिकल ट्रेनी को 39,000 रुपये स्टाईपैंड मिलेगा। पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी (ब्रॉड स्पेशिलिटी) कोर्सेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के मेडिकल ट्रेनी 37,000 रुपये के स्टाईपैंड के हकदार हैं। दूसरे वर्ष (सेकेंड ईयर) के मेडिकल ट्रेनी 39,000 रुपये के स्टाईपैंड मिलेगा।दो वर्षी डिप्लोमा (पोस्ट एमबीबीएस- ब्रॉड स्पेशिलिटी) कोर्सेज में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के कैंडिडेट को 35,000 रुपये और दूसरे वर्ष में पढ़ने वाले ट्रेनी को 37,000 रुपये देने होंगे। डॉक्टर एनबी (सुपर स्पेशलिस्ट) कोर्सेज में पढ़ने वाले कैंडिडेट को पहले वर्ष में 41,000 रुपये स्टाईपैंड, दूसरे वर्ष में 43,000 रुपये स्टाईपैंड और तीसरे वर्ष में उन्हें 45,000 रुपये स्टाईपैंड मिलेंगे। एफएनबी (FNB) कोर्सेज के लिए, पहले वर्ष का स्टाईपैंड 41,000 रुपये और दूसरे वर्ष के लिए 43,000 रुपये स्टाईपैंड है।प्राइवेट हॉस्पिटल, सरकारी इंस्टीट्यूट, रेलवे, ईएसआईसी (ESIC), सेंट्रल PSUs, केंद्र स्वायत्त निकायों और केंद्र सरकार के अस्पतालों में ट्रेनी कैंडिडेट एनबीईएमएस (NBEMS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं।गाइडलाइंस में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि हॉस्पिटल को समय-समय पर राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा लागू किए गए परिवर्तनों के अनुरूप स्टाईपैंड में संशोधन करना चाहिए। हॉस्पिटल एनबीईएमएस द्वार निर्धारित न्यूनतम स्टाईपैंड से ज्यादा स्टाईपैंड ट्रेनी कैंडिडेट को दे सकते हैं और अगर कैंडिडेट को हॉस्टल (आवास) प्रदान किया जाता है, तो वे बदले में स्टाईपैंड को कम किया जा सकता है।

2024-09-11 19:36:44

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan