NBE Calendar : एनबीई ने स्थगित की FMGE जून परीक्षा, जारी किया संशोधित कैलेंडर, देखें नई तिथियां

NBE Calendar : एनबीई ने स्थगित की FMGE जून परीक्षा, जारी किया संशोधित कैलेंडर, देखें नई तिथियां

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिशन (एफएमजीई 2024) जून परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले  एफएमजीई परीक्षा 30 जून को होने वाली थी लेकिन अब यह 6 जुलाई को होगी। एफएमजीई परीक्षा के जरिए विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलता है। वहीं नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होगी। नीट पीजी से देश के मेडिकल कॉलेजों में एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला मिलता है।देखें नया परीक्षा कैलेंडरएफएमजीई परीक्षा जून सत्र - 6 जुलाई। एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल एग्जाम - जून 2024- अप्रैल मई 2024नीट पीजी 2024- 23 जून जीपैट (GPAT) 2024 - 8 जूनएफएनबी एग्जिट एग्जाम - अप्रैल मई 2024डीएनबी फाइनल थ्योरी एग्जाम अप्रैल - 24, 25, 26, 27 अप्रैलडीएनबी पोस्ट डिप्लोमा टेस्ट - 9 जून एमबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल एग्जाम जून - 13, 14, 15 जूनडिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन अक्टूबर 2024- 5 व 6 अक्टूबर एनबीई ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (नीट एमडीएस) के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम 3 अप्रैल को nbe.edu.in पर घोषित किए। परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी। नीट एमडीएस कट-ऑफ 2024 के अनुसार, सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 960 में से 263 निर्धारित किए गए थे।

2024-04-05 10:53:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan