
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में स्टाइपेंडरी ट्रेनी के 279 पदों पर भर्ती
एनपीसीआईएल यानी न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने स्टाइपेंडरी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेंडरी ट्रेनी मेंटेनर के कुल 279 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।रिक्त पदस्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर- 153 पदस्टाइपेंडी ट्रेनी मेंटेनर- 126 पदयोग्यतास्टाइपेंडी ट्रेनी ऑपरेटर- फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास। पीएसीएम में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 10वीं कक्षा तक अंग्रेजी को इस विषय के रूप में पढ़ा हो।स्टाइपेंडी ट्रेनी मैन्टेनर - 10वीं पास। साइंस व मैथ्स में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हों। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।आयु सीमा - 18 से 24 वर्ष।आवेदन फीसजनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 100 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग व सभी वर्गों की महिलाएं - कोई फीस नहीं
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan