
नीयू यूजी परीक्षा अब हो सकती है ऑनलाइन मोड में
जेईई मेन की तर्ज पर अब केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी को कंप्यूटर बेस्ट फॉर्मेट में कराने पर विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले साल में नीट यूजी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है। मामले के जानकारों के अनुसार, यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब इस साल नीट यूजी एग्जाम में अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि फिलहाल नीट यूजी में पेपर लीक और अन्य याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।नाम न छापने की शर्त पर केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि यह आइडिया अभी उस समिति के पास है,जिसे इस दिशा में बदलाव करने का काम सौंपा गया है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं नीट-यूजी और अन्य परीक्षाओं में हुए विवाद ने इस आइडिया को अधिक मजबूत किया है कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की जरूरत है।दूसरे अधिकारी ने इस विषय में कहा है कि इस मामले में बड़ी स्केलिंग की जरूरत है, क्योंकि एग्जाम में 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। देशभर में इस परीक्षा के लिए 4000 से ज्यादा केंद्र बनाए जाते हैं और सभी को कंप्यूटर और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्टर देना एक चैलेंज होगा। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जेईई मेन की तर्ज पर यह एग्जाम कराना अच्छा आइडिया है। आपको बता दें कि फिलहाल नीट यूजी परीक्षा पेनपेर मोड पर होती है, जहां स्टूडेंट्स को ओएमआरसीट पर एमसीक्यू सोल्व करने होते हैं। अगर ये मोड चेंज होता है, तो उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर चाहिए होगा, टेस्ट देने के लिए। आपको बता दें कि 2024 में जेईई मेंस में 14 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और इसके लिए 570 केंद्र बनाए गएथे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan