
नवोदय विद्यालय में 1377 पदों पर आवेदन करने का कल आखिरी दिन, ऐसे भरें फॉर्म
NVS Recruitment 2024 Last date tomorrow: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से निकली नॉन टीचिंग के 1377 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल समाप्त होगी। जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।बता दें, एनवीएस ने आवेदन की आखिरी तारीख को दो बार बढ़ाया है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई थी और उससे पहले 30 अप्रैल थी। उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navday.gov.in या Exams.nta.ac.in/NVS पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत नवोदय विद्यालयों में जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन-कम-प्लंबर, मेस हेल्पर और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी।जानें पदों की संख्या के बारे मेंमहिला स्टाफ नर्स: 121 पदअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 5 पदऑडिट असिस्टेंट: 12 पदजूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी: 4 पदलीगल असिस्टेंट: 1 पदस्टेनोग्राफर: 23 पदकंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पदकैटरिंग सुपरवाइजर: 78 पदजूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट: 381 पदइलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर: 128 पदलैब अटेंडेंट: 161 पदमेस हेल्पर: 442 पदएमटीएस: 19 पदशैक्षणिक योग्यतानवोदय विद्यालय में नॉन- टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए योग्यता सभी पदों के लिए अलग-अलग है। महिला स्टाफ नर्स पद के लिए बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। इसी तरह, उम्मीदवारों के पास विभिन्न पदों से संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।NVS Recruitment 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in. पर जाना होगा।स्टेप 2- फिर होम पर "NVS non-teaching staff 1377 posts recruitment" लिंक पर क्लिक करना होगा।स्टेप 3- अपना रजिस्ट्रेशन करें और भर्ती प्रक्रिया के तहत किसी एक पद के लिए आवेदन करें। बता दें, प्रत्येक उम्मीदवार केवल किसी एक पद पर आवेदन करने की अनुमति है।स्टेप 4- अब आधिकारिक वेबसाइट पर क्रेडेंशियल के साथ भर्ती पोर्टल पर लॉगिन करें। जिसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसे भरना शुरू कर दीजिए।स्टेप 5- अब मांगे गए डॉक्युमेंट्स, जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें। सभी जानकारी भरने के बाद आप आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan